गुरू के नाम एक पौधा, गुरु पूर्णिमा पर सिद्धपीठ श्रीदूधेश्वरनाथ मठ मंदिर में ‘एक पेड़ गुरु के नाम’ का आह्वान 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

गाजियाबाद । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ की तर्ज पर सिद्धपीठ श्रीदूधेश्वरनाथ मठ मंदिर में गुरुपूर्णिमा पर आज श्रीमठ के श्रीमहंत ने ‘एक पेड़ गुरु के नाम’ लगाने का अपने शिष्यों तथा श्रद्धालुओं का आह्वान किया। जूना अखाड़े के प्रवक्ता तथा श्रीदूधेश्वरनाथ मठ के श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने गुरुपूर्णिम पर उनका आशीर्वाद लेने आए श्रद्धालुओं का आह्वान किया कि सभी भक्त गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरू के नाम पर एक पौधा अवश्य लगाएं। यही पौधा जल्द उनकी अपने गुरु के प्रति श्रद्धा का प्रतीक और गुरु के आशीर्वाद का वृक्ष बनेगा। 

उन्होंने कहा कि यदि हर व्यक्ति अपने गुरू के नाम से एक पेड़ लगाएगा तो यह सृष्टि पुनः हरियाली से झूम उठेगी और यह तय है कि यदि प्रकृति खुश होगी तो हम सबका जीवन भी खुशियों से भर जाएगा। पीठ के महाराजश्री ने गुरु पूर्णिमा का महत्व बताते हुए कहा कि गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा तथा वेद व्यास जयंती के रूप में भी मनाया जाता है। 

इस तिथि को महर्षि वेदव्यास प्रकट हुए थे जिन्होंने श्रीमद भागवत जैसा महान ग्रंथ लिखा जो मनुष्य समाज को जीवन जीने की कला सिखा रहा है और ज्ञान का प्रकाश फैला रहा है। श्रीमहंत ने कहा कि वेद व्यास जी ने महाभारत, 18 पुराणों के साथ ही ब्रहम पुराण जैसे अद्भुत ग्रथों की रचना की और वेदों का संकलन किया। उनका कहना था कि गुरू पूर्णिमा पर हमें महर्षि वेद व्यास जैसा ही बनने का संकल्प लेना चाहिए। 

ये भी पढ़े : हरदोई में SP ने 17 पुलिसकर्मियों का किया तबादला, अखिलेश कुमार को मिली कासिमपुर की ज़िम्मेदारी

संबंधित समाचार