Bareilly: चार किलो अफीम के साथ महिला तस्कर समेत दो गिरफ्तार
बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने रेलवे जंक्शन के पीछे के महिला तस्कर समेत दो को चार किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नूरपुर थाना विशारतगंज निवासी श्रवण कुमार और नौहरा हसनपुर की गीता मौर्या के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दोनों एक दूसरे के जानकार हैं। दोनों रुपये कमाने के लालच में मादक पदार्थों की सप्लाई करते हैं। पुलिस आरोपियों से मिले क्लू को आधार बनाकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
