Guru Purnima 2025: गुरुओं की पूजा-अर्चना कर लगाया भोग, श्रद्धालुओं ने मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के पौराणिक एवं ऐतिहासिक तीर्थ स्थल चित्रकूट में आज गुरु पूर्णिमा पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने अपने-अपने गुरुओं की पूजा अर्चना की। इस पावन अवसर पर वृहद भंडारे हुए और देश-विदेश के श्रद्धालुओं ने अपने-अपने गुरुओं की पूजा अर्चना कर भोग प्रसाद लगाया। चित्रकूट में लगभग छोटे-बड़े 500 स्थान है जहां श्रद्धालुओं ने अपने-अपने गुरुद्वारा जाकर के अपने-अपने गुरुओं की पूजा अर्चना की। 

जगतगुरु रामभद्राचार्य पंजाबी भगवान आश्रम निर्मोही अखाड़ा सती अनुसूया आश्रम पीली कोठी आश्रम कथावाचक नवलेश दीक्षित कर्नाटक वाली माता जी दास हनुमान बजरंग आश्रम फलाहारी बाबा के आश्रम जैसे तमाम सारे स्थान में देश-विदेश से आए श्रद्धालु भारी संख्या में मौजूद रहे। मुंबई से आए उद्योगपति पुरुषोत्तम परोलिया ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु आश्रम में आकर के अद्भुत शांति का अनुभव होता है और पूरे वर्ष मेहनत से काम करने की ऊर्जा प्राप्त होती है। 

कानपुर से आए महेश अग्रवाल ने बताया कि गुरु के चरण अमृत में जो स्वाद मिलता है उसकी लालसा पूरे वर्ष रहती है। उन्होंने अपने तमाम सारे अनुभवों को भी साझा किया। गुरु पूर्णिमा में पूरे देश में हजारों हजार भक्त अपने-अपने गुरुओं के पास जाते हैं और उनका पूजा अर्चन करने के बाद आशीर्वाद प्राप्त करते हैं सदियों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन लगातार सभी संत और उनके शिष्य निर्वाह करते चले आ रहे हैं।

ये भी पढ़े : गुरू के नाम एक पौधा, गुरु पूर्णिमा पर सिद्धपीठ श्रीदूधेश्वरनाथ मठ मंदिर में ‘एक पेड़ गुरु के नाम’ का आह्वान

संबंधित समाचार