रिटायर्ड अपर आबकारी आयुक्त व सीएमओ समेत 11 से ठगे 4.41 करोड़
लखनऊ, अमृत विचार । शेयर ट्रेडिंग कंपनी केएपी ग्लोबल इंवेस्टमेंट कंपनी ने निवेश के नाम पर 11 लोगों से 4.41 करोड़ रुपये ठग लिए। पीड़ितों में रिटायर्ड अपर आबकारी आयुक्त, रिटायर्ड सीएमओ, प्रदेश सरकार के बड़े पद से रिटायर्ड और कारोबारी समेत अन्य लोग हैं। कंपनी निदेशक ने निवेश पर 120 दिन में करीब 20 प्रतिशत मुनाफे संग रुपये वापस करने का आश्वासन दिया था। तय समय बाद आरोपी कंपनी में ताला लगाकर गायब हो गया। एसीपी विभूतिखंड विनय द्विवेदी के निर्देश पर विभूतिखंड पुलिस ने पांच मामले दर्ज कर लिए हैं।
गोमतीनगर के एल्डिको ग्रीन निवासी अपर आबकारी आयुक्त राजेंद्र प्रकाश सक्सेना ने बताया कि कुछ समय पहले कार बेचने के दौरान कुणाल मेहता से बात होती थी। बातचीत में कुणाल ने बताया कि उनकी केएपी ग्लोबल इंवेस्टमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नाम से एल्डिको कॉर्पोरेट टॉवर विभूतिखंड में शेयर ट्रेडिंग कंपनी है। कंपनी में निवेश पर धारकों को 20 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है।
आरोपी की लुभावनी बातों व जाली पेपर देखकर जाल में फंसे पीड़ित ने 2024 में 25 लाख, पत्नी ने 10 लाख निवेश किए। 20 प्रतिशत तिमाही ब्याज 76 हजार मिलने पर बेटे विनायक ने भी 12.50 लाख का निवेश किया। बेटे को भी ब्याज मिला। इसी दौरान आरोपी ने बताया कि हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल्स लिमिटेड में निवेश पर 120 दिन में 18 प्रतिशत ब्यॉज के साथ रुपये मिलते है। इसपर राजेंद्र व बेटे ने 30 लाख का निवेश किया। तय समय बाद आरोपी ने टालमटोल शुरु कर दी। 77.50 लाख के निवेश के बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ।
वहीं, विक्रांत खंड-1 निवासी प्रदेश सरकार के रिटायर्ड अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दिसंबर 2021 में परिचित उंमेश ने कुणाल से मुलाकात करायी। बातचीत के बाद पीड़ित और उसकी पत्नी ने 1,38,10,950 रुपये का निवेश किया था। इसके साथ ही उनके रिटायर्ड सीएमओ मित्र डा. अनूप कुमार, उनकी पत्नी अर्चना, बेटे अर्चित, भतीजे संदीप कुमार व रिश्तेदार राजीव ने 1,87,84,000 रुपये निवेश किए थे। 2024 में अनूप ने बेटी की शादी के समय रुपये वापस मांगे तो आनाकानी की गयी। 3,25,94,950 रुपये के निवेश के बाद पीड़ितों को धोखाधड़ी का एहसास हुआ।
उधर, डालीगंज के केसरीपुर निवासी सुरेंद्र कुमार अग्रवाल ने अक्टूबर 2024 में 10 लाख रुपये का निवेश किया था। कंपनी निदेशक ने 120 दिन में 20 प्रतिशत मुनाफे का झांसा देकर जाली एग्रीमेंट किया था। तय समय बाद आरोपी गायब है। इसके अलावा जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर-एफ स्थित रोहित ग्रैंड सोसाइटी निवासी मयंक शुक्ला ने बताया कि आरोपी निदेशक कुणाल मेहता ने शेयर में निवेश पर मुनाफे का झांसा दिया। उसके बाद एग्रीमेंट कर पीड़ित ने 15,91,700 रुपये का निवेश किया था। तय समय बाद संपर्क करने पर आनाकानी की गयी।
वहीं, अलीगंज के विष्णुपुरी निवासी हिमांशी मिश्रा ने बताया कि केएपी ग्लोबल में अप्रैल 2024 में एचआर मैनेजर व सहायक निदेशक के पद पर नौकरी शुरु की थी। चार माह बाद उन्हें प्रमोशन देकर एसोसिएट निदेशक बना दिया गया। इसके बाद निदेशक कुणाल के कहने पर उन्होंने 12 लाख का निवेश किया था। दिसंबर में पीड़िता ने इस्तीफा दे दिया था। ईएमआई न आने पर पीड़िता ने संपर्क किया तो आश्वासन दिया गया। इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील कुमार सिंह ने बताया कि कुणाल मेहता, समीर अहमद, अभिषेक बाजपेयी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : कैसा ये इश्क है! देवरानी और जेठानी को हुआ प्रेम, नकदी-जेवरात लेकर हुईं फरार, पति थाने के काट रहे चक्कर
