Sawan 2025 : श्रावण मास कांवड़ मेला के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ: हरिद्वार में 11 से 23 जुलाई तक आयोजित होने वाले श्रावण मास कांवड़ मेला - 2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों की अधिक संख्या को देखते विशेष रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक कुलदीप तिवारी ने बताया कि गाड़ी संख्या-04318 योग नगरी ऋषिकेश-आलमनगर अनारक्षित मेला स्पेशल 11 जुलाई से 09 अगस्त तक प्रस्थान: योग नगरी ऋषिकेश से प्रतिदिन शाम 7 बजे चलेगी जो मार्ग में रायवाला जं, मोतीचूर, हरिद्वार, ज्वालापुर, लक्सर, बालावाली, मुअज्जमपुर नारायण जं, नजीबाबाद जं, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहाँपुर स्टेशनों होते हुए आलमनगर अगले दिन सुबह 10:45 बजे पहुंचेगी।

वापसी में 04317 आलमनगर- योग नगरी ऋषिकेश अनारक्षित मेला स्पेशल 12 जुलाई से 10 अगस्त तक आलमनगर से प्रतिदिन दोपहर 12:05 बजे रवाना होगी जो योग नगरी ऋषिकेश पर रात्रि 11 बजे पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें:- Sawan 2025 : भगवान शिव ही नहीं रामजी की भी होती है पूजा..बरतें ये सावधानियां इस तरह से भोलेनाथ होंगे प्रसन्न

संबंधित समाचार