1200 करोड़ के निवेश से 174 एकड़ में बनेगा लॉजिस्टिक पार्क, 5000 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार का अवसर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुख्य सचिव ने की MMLP Scheme की समीक्षा

लखनऊ/ग्रेटर नोएडा, अमृत विचार: ग्रेटर नोएडा में करीब 174 एकड़ एरिया के भूखंड पर लॉजिस्टिक पार्क विकसित होने से 1200 करोड़ रुपये से अधिक निवेश और 5000 से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही उद्योगों के लिए माल ढुलाई आसान हो जाएगी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क योजना की समीक्षा के दौरान यह जानकारी सामने आयी। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की इस योजना की समीक्षा की। मनोज कुमार सिंह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन भी हैं।

बैठक में बताया गया कि यह स्कीम 23 मई को लांच हुई थी और 23 जून आवेदन की अंतिम तिथि थी। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर कप्पा टू स्थित भूखंड के लिए तीन कंपनिया, सुपर हैंडलर्स प्रा. लिमिटेड, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड व इंपेजर लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड ने आवेदन किया है।

मुख्य सचिव ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में तीनों कंपनियों का प्रस्तुतिकरण देखा। इस पर अंतिम निर्णय मुख्य सचिव और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा लिया जाएगा।

यह भी पढ़ेः Lucknow University में शुरू हुई छात्रावास आवंटन की प्रक्रिया, जानें पूरी प्रक्रिया और क्या है लास्ट डेट 

संबंधित समाचार