वोटर लिस्ट की शिकायतों का गंभीरता से हो समाधान, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने गुरुवार को वाराणसी में आयोजित प्रशिक्षण सत्र में जिला निर्वाचन अधिकारियों से भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रमों एवं दिशा-निर्देशों की जानकारी साझा की। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारियों से मतदाता सूची को अपडेट करने, प्रत्येक मतदेय स्थल को अधिकतम 1200 मतदाताओं के साथ मतदेय स्थलों का संभाजन एवं संविधान के प्राविधानों से लेकर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1950, रजिस्ट्रेशन ऑफ इलेक्ट्रोरल रोल-1960 तथा भारत निर्वाचन आयोग के अलग-अलग मैन्युअल्स की जानकारी दी।

परिवार के सभी सदस्यों का नाम एक ही पोलिंग बूथ पर हो

इस दौरान उन्होंने बताया कि, प्रत्येक मतदेय स्थल पर अधिकतम 1200 मतदाताओं की संख्या के आधार पर सम्भाजन को समय से पूरा किया जाय। उन्होंने कहा कि सम्भाजन करते हुए या मतदाता सूची को अपडेट करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि परिवार के सभी सदस्यों का नाम एक ही पोलिंग बूथ की मतदाता सूची में अंकित रहे। जेंडर रेशियों में सुधार किया जाए। मतदाता सूची स्पष्ट, त्रुटिरहित तथा मतदाताओं की फोटो साफ सुथरी लगी हो, जिससे पहचान करने मे असुविधा न हो।

इन जिलों के अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में आजमगढ़, बलिया, मऊ, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, कौशांबी, प्रयागराज, अयोध्या, अंबेडकरनगर बस्ती, प्रतापगढ, सिद्धार्थनगर, अमेठी, सुल्तानपुर एवं संतकबीरनगर सहित 23 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़े : UP की प्रमुख नदियों पर भी दिखने लगा भारी बारिश का असर, प्रयागराज में गंगा-यमुना में बढ़ा जलस्तर, संवेदनशील जिलों की मॉनिटरिंग तेज

संबंधित समाचार