बरेली : एलएलबी, एलएलएम और एमएड की प्रवेश परीक्षा 15 को, प्रवेश पत्र जारी
बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एलएलबी, एलएलएम और एमएड प्रवेश परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी है। एलएलबी और एलएलएम की परीक्षा 15 जुलाई को सुबह 9 से 10:30 बजे और एमएड की दोपहर 1 से 2:30 बजे तक होगी। पहले परीक्षा 8 जुलाई को होनी थी लेकिन बाद में इसे एक सप्ताह बढ़ा दिया गया था। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए शुक्रवार को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगिन कर डाउनलोड कर सकते हैं।
बीकॉम ऑनर्स की मेरिट में शामिल विद्यार्थियों को प्रवेश का मौका
बरेली कॉलेज ने बीकॉम ऑनर्स प्रथम सेमेस्टर की पहली और दूसरी मेरिट में शामिल विद्यार्थियों को प्रवेश का एक मौका दिया है। विद्यार्थियों को 12 जुलाई को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक विभाग में आकर प्रवेश लेना होगा।
ये भी पढ़ें - बरेली: जोगीनवादा में मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवड़ियों पर बरसे फूल, दिल खोलकर किया स्वागत
