बदायूं: अमर ज्योति के एक निदेशक के बैंक खातों के 1.16 करोड़ रुपये फ्रीज
बदायूं, अमृत विचार। हजारों लोगों के करोड़ों रुपये लेकर भाग चुके अमर ज्योति फाइनेंस कंपनी के निदेशकों पर शिकंजा कसता आ रहा है। पुलिस निदेशकों पर सख्ती कर रही है। पुलिस निदेशकों की तलाश कर रही है। वहीं कंपनी के निदेशक के बैंक खातों की 1.16 करोड़ रुपये की धनराशि फ्रीज की गई है।
लोगों के रुपये लेकर भागने वाली कंपनी के निदेशक शशिकांत मौर्य व सूर्यकांत मौर्य और एजेंटों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने एजेंटों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था लेकिन अभी तक निदेशकों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वह कोर्ट की शरण में गए लेकिन वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली है। अभी तक निदेशक पुलिस की पहुंच से दूर हैं। पुलिस कई जिलों में उनकी तलाश कर चुकी है।
वहीं अब एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देश पर अमर ज्योति यूनिवर्स लिमिटेड कंपनी के निदेशक बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला चांद खां निवासी शशिकांत मौर्य पुत्र नारायन मौर्य के एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा, आईडीबीआई आदि बैंक खातों की एक करोड़ 15 लाख रुपये 97 हजार 487 रुपये की धनराशि फ्रीज की गई है।
