मुरादाबाद: राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास की अधीक्षिका के भ्रष्टाचार में निलंबन से विभाग में हलचल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। समाज कल्याण विभाग से संचालित राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास की अधीक्षिका प्रवेश कुमारी के घोटाले और भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित होने की जानकारी से शुक्रवार को विभाग में हलचल मच गई। उन पर 10 लाख के घोटाले की पुष्टि मेरठ मंडल के अधिकारी की जांच में होने के बाद मंत्री के आदेश पर शासन ने कार्रवाई की।

समाज कल्याण विभाग के छात्रावास के जीर्णोद्धार के बाद भवन के आरंभ के लिए 7 जुलाई को समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण मुरादाबाद आए थे। उनसे मिलकर छात्रों ने छात्रावास में अनियमितता की शिकायत की थी। जिसके बाद मंत्री ने मामले में जांच का आदेश दिया था। जांच रिपोर्ट में गबन के मामले सिद्ध होने पर अधीक्षिका पर निलंबन की कार्रवाई की जानकारी मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया। पूरे दिन विभाग में इसकी चर्चा रही। 

हालांकि शुक्रवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार अवकाश पर थे। विभाग के लेखाकार रिजवान ने बताया कि प्रवेश कुमारी ने 2015-16 में मुरादाबाद समाज कल्याण विभाग के छात्रावास की अधीक्षिका का पदभार ग्रहण किया था। अनुसूचित जाति छात्रावास फेज वन के भवन जर्जर हालत में होने के कारण उसकी मरम्मत और सुरक्षा व्यवस्था के लिए कैमरे और छात्रों के बड़ी एलईडी समेत अन्य कार्य कराने के लिए निदेशालय से 10 लाख रुपये की धनराशि भेजी गई थी। अधीक्षिका ने हालांकि मार्च में ही दो फर्म कार्तिक और आर्ट लाइन कंपनी के बिल लगाकर 10 लाख की धनराशि निकाल ली थी। कार्य कराने से पहले निकाली गई धनराशि से तीन महीने तक कुछ नहीं कराया गया।

आपके आने के चलते आनन फानन में मरम्मत कार्य किया शुरू
डॉ. भीम राव आंबेडकर छात्रावास के जीर्णोद्धार के बाद 7 जुलाई को भवन का उद्घाटन करने समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण आए तो छात्रावास में रहने वाले छात्र कावेंद्र, दीपक, संजीव और नितिन ने छात्रावास की दयनीय की हालत के बारे जानकारी दी। मंत्री असीम अरुण से कहा कि आपके आने के चलते आनन फानन में छात्रावास की मरम्मत कार्य शुरू किया गया है। जिसके बाद मंत्री ने कार्यक्रम के बाद निदेशालय से मुरादाबाद अनुसूचित जाति के छात्रावास की मरम्मत के लिए दी गई धनराशि के बारे में जानकारी कर जांच टीम गठित की।

संबंधित समाचार