बाराबंकी: प्रेम-प्रसंग में भागे प्रेमी युगल की बाइक दुर्घटनाग्रस्त, ग्रामीणों ने पीटकर पुलिस को सौंपा
सूरतगंज/बाराबंकी, अमृत विचार। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार रात एक प्रेम-प्रसंग उस समय सनसनीखेज मोड़ पर पहुंच गया, जब गांव की एक नाबालिग युवती अपने प्रेमी संग फरार होने का प्रयास कर रही थी। भागने में बाइक हादसे का शिकार हुई। वही ग्रामीणों ने युवक की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार, युवती रात में घरवालों को शौच जाने का बहाना बनाकर गांव के बाहर पहुंची, जहां पहले से उसका प्रेमी बाइक लेकर उसका इंतजार कर रहा था। बातचीत के बाद दोनों बेलहरा की ओर जाने लगे। इसी बीच, ईंट भट्टे से काम करके लौट रहे युवती के भाई ने उन्हें देख लिया और बाइक रोकने की कोशिश की, लेकिन युवक ने बाइक नहीं रोकी और भागने लगा।
भाई के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने पीछा किया। भागते समय युवक की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जिससे दोनों घायल हो गए। ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रकरण से गांव में सनसनी फैल गई है।
