धर्म परिवर्तन कर किया निकाह, पढ़वाई नमाज, खिलाया मांस
दूसरे समुदाय के युवक ने दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, करता रहा ब्लैकमेल
लखनऊ, अमृत विचार। निराला नगर निवासी 25 साल की पीड़िता ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाले दूध कारोबारी का बेटा नाजिल उससे घूमने चलने की बात कहता था। इंकार पर दबाव बनाता था। इसी दौरान पिता की मौत के बाद परिवार में मां व छोटा भाई ही रह गए। आरोपी उसके भाई को नुकसान पहुंचाने की धमकी देता था। डर के चलते पीड़िता उसके साथ घूमने गयी। आरोप है कि नाजिल ने नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करते हुए अश्लील वीडियो बना लिया था।
आरोपी ने दबाव बनाकर 18 अगस्त 2020 को धर्म परिवर्तन कराकर पीड़िता से निकाह किया। आरोप है कि पीड़िता को प्रतिबंधित पशु का मांस खिलाया। निकाह के बाद दोनों मुंशी पुलिया के पास किराए के कमरे में रहने लगे। पीड़िता का आरोप है कि नाजिल की गैर मौजूदगी में उसके भाई कादिर व आदिल घर आकर दुष्कर्म की कोशिश करते थे। विरोध पर पति ने पीड़िता की गर्दन दबाते हुए वॉकर से पीटा। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर हसनगंज अमर सिंह ने बताया कि नाजिल, कादिर, आदिल व सलीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।
मासूम बेटी को पिलाई शराब और नशीला दवा
पीड़िता ने बताया कि 21 जनवरी 2022 को उसने बेटी को जन्म दिया था। आरोप है कि नाजिल मासूम बेटी को शराब और नशीली दवा पिलाता है। पीड़िता ने आरोपी की मोबाइल फोन के जरिए वीडियो बनाकर पुलिस को दी है।
यह भी पढ़ेः हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर पवन सिंह की दो टूक, कहा- मर जाऊंगा लेकिन मराठी नहीं बोलूंगा
