लखनऊ : खेत में मिले तलवार, भाला और खंजर, पुलिस ने कब्जे में लिया

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

इटौंजा, लखनऊ, अमृत विचार। भरिगहना के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरेश सिंह के मुताबिक गांव के नरेंद्र सिंह अपनी दुकानों की मिट्टी पटाई कर रहे थे। रघुवीर के खेत में जेसीबी से मिट्टी खोदी जा रही थी। यही मिट्टी नरेंद्र सिंह की दुकानों में डाली जा रही थी। बरसात हुई तो खेत की मिट्टी बह गई। मिट्टी हटी तो तलवार, भाला तथा खंजर के अंश दिखाई पड़े। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके से 5 से 6 तलवारों समेत कुल 26 हथियारों के जंग लगे टुकड़े पाए गए हैं। अस्त्र शस्त्र के टुकड़े प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान के बताए जा रहे हैं।

भरिगहना गांव के ही अमर शहीद राजा दिग्विजय सिंह स्मारक ट्रस्ट के संयोजक देवी बख्श सिंह एडवोकेट व ग्रामीणों ने बताया लखनऊ 1857 की क्रांति के अगवा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद राजा दिग्विजय सिंह के कोठार स्थित भरिगहना में समकालीन खोदाई में तलवारें व अन्य शस्त्र बरामद हुए हैं। सरकार से मांग है कि यहां मिले अस्त्र शस्त्र संग्रहालय में सुरक्षित करवा दिए जाएं। एसओ शिवमंगल सिंह के मुताबिक सारे हथियार कब्जे में ले लिया गया है। जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। जैसा निर्देश होगा उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेः हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर पवन सिंह की दो टूक, कहा- मर जाऊंगा लेकिन मराठी नहीं बोलूंगा

संबंधित समाचार