पीलीभीत: करंट लगने से दिव्यांग महिला की मौत, जिम्मेदार एक-दूसरे पर फोड़ रहे ठीकरा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। टनकपुर हाईवे पर राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के जन सहयोग कार्यालय के बाहर की तरफ ट्राईसाइकिल पर पान मसाला बेचने वाली दिव्यांग महिला की करंट लगने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद नगर पालिका और पाॅवर कॉरपोरेशन एक दूसरे पर लापरवाही का ठीकरा फोड़ता नजर आया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी की रहने वाली 50 वर्षीय शांति देवी पत्नी बुद्धसेन दिव्यांग थी। वह टनकपुर हाईवे पर राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के जन सहयोग कार्यालय के बाहर ट्राई साइकिल पर पान मसाला बेचकर परिवार का गुजर बसर करती थीं। रोज की तरह शनिवार शाम करीब चार बजे वह टाई साइकिल पर थीं। इस दौरान करंट महिला को करंट लगा। महिला को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई। करंट लगने को लेकर पावर कॉरपोरेशन और नगर पालिका एक दूसरे की लापरवाही को वजह बताते रहे। राज्यमंत्री के जन सहयोग कार्यालय के बाहर का हादसा था, ऐसे में पुलिस प्रशासनिक अमला भी गंभीर दिखा। कुछ ही देर में प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जानकारी की।

स्ट्रीट लाइट का तार या फिर ट्रांसफार्मर से निकला करंट
इस हादसे के बाद महिला को करंट किस चीज से लगा, इसे लेकर नगर पालिका और पावर कॉरपोरेशन एक दूसरे को वजह बताते रहे। पावर कॉरपोरेशन के जिम्मेदारों का कहना था कि नगर पालिका की ओर से लगाई गई स्ट्रीट लाइट के लटकते तारों से हादसा हुआ है। वहीं, नगर पालिका के जिम्मेदारों का कहना था कि नजदीक में ही रखे ट्रांसफार्मर से करंट आ रहा था, जिससे हादसा हुआ है। इसमें बीते दिनों एक गोवंश की मौत होने की भी बात कही जाती रही।

महिला से राज्यमंत्री ने बंधवाई थी राखी
जन सहयोग कार्यालय के बाहर की तरफ हाईवे किनारे ट्राई साइकिल पर छोटी सी दुकान चलाकर परिवार का गुजर बसर करने वाली दिव्यांग महिला से राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने बीते रक्षाबंधन को राखी बंधवाई थी। बता दें कि इस दिन तमाम बहनें राज्यमंत्री को राखी बांधने पहुंचती हैं। महिला की मौत के बाद उसके राखी बांधते हुए के फोटो भी वायरल हुए।

सपा जिलाध्यक्ष ने की एफआईआर की मांग
बता दें कि नगर पालिका की ओर से सपा कार्यालय खाली कराने को लेकर जद्दोजहद जारी है। इसी के बीच इस हादसे के बाद नगर पालिका की लापरवाही का शोर बढ़ा। जिसके बाद सोशल मीडिया ग्रुप पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने भी प्रतिक्रिया दी। महिला की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि इसे लेकर नगर पालिका के जिम्मेदारों पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

संबंधित समाचार