लखनऊ में मौसी की क्रूरता, 6 साल की भांजी की पिटाई से मौत, रुबीना गिरफ्तार
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र स्थित चंदन गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां महिला ने अपनी 6 साल की भांजी आयशा की बेरहमी से पिटाई की, जिससे बच्ची की मौत हो गई।
पुलिस ने इस मामले में रुबीना को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। बच्ची सीतापुर की रहने वाली थी। बच्ची का पिता शमशुद्दीन सीतापुर के महमूदाबाद स्थित बिलासपुर में रहकर मजदूरी करता है। बीते दिनों लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित चंदन गांव की रुबीना शमशुद्दीन की 6 साल की बेटी आयशा को अपने साथ ले आई, बताया जा रहा है कि रुबीना आयशा को पढ़ने के लिए लेकर आई थी, रुबीना रिश्ते में बच्ची की मौसी बताई जा रही है।
रुबीना आरोप है कि उसने पढ़ाई के लिए 6 साल की आयशा की पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई। इतना ही नहीं बच्ची की मौत होने पर रुबीना ने झूठी कहानी गढ़ी और बच्ची के माता-पिता से बच्ची की मौत की असल वजह भी छिपाई, लेकिन परिजनों ने जब बच्ची का शव देखा तो उन्हें सारी हकीकत पता चली और उन्होंने पुलिस से शिकायत की है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर रुबीना को गिरफ्तार कर लिया है।
शमसुद्दीन ने बताया कि रुबीना, जो उनकी रिश्तेदार और आयशा की मौसी है, आयशा को पढ़ाने के लिए अपने साथ लखनऊ ले गई थी। रुबीना ने दावा किया था कि वह आयशा की शिक्षा का ध्यान रखेगी। हालांकि, उसने पढ़ाई के नाम पर बच्ची पर इतना अत्याचार किया कि मासूम की जान चली गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि आयशा के शरीर पर चोट के निशान थे, जो उसकी मौत का कारण बने। घटना के बाद रुबीना ने परिजनों को गुमराह करने की कोशिश की और बच्ची की मौत को बीमारी का परिणाम बताया। लेकिन जब परिजनों ने शव देखा, तो चोट के निशान देखकर उन्हें सच्चाई का पता चला। शमसुद्दीन ने इंदिरा नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने रुबीना के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।
यह भी पढ़ेः हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर पवन सिंह की दो टूक, कहा- मर जाऊंगा लेकिन मराठी नहीं बोलूंगा
