Bareilly: सीएम ग्रिड के दूसरे चरण के काम की तैयारी...अतिक्रमण पर जल्द चलेगा बुलडोजर

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। शहर में सीएम ग्रिड योजना के दूसरे चरण में कोहड़ापीर से कुदेशिया फाटक तक का काम शुरू होने जा रहा है। नगर निगम ने इसकी तैयारियां तेज कर दी हैं। योजना के तहत जिस मार्ग पर सीवर, पेयजल लाइन, गैस पाइपलाइन और अन्य भूमिगत लाइनें बिछाई जानी हैं, उसपर अतिक्रमण चिह्नित कर क्रॉस का लाल निशान लगा दिया गया है। कुछ मकानों की दीवारों और दुकानों को हटाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (सीएम ग्रिड) योजना के दूसरे चरण के काम पर 35 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसका शासन स्तर से टेंडर हो गया है। इससे चौड़ीकरण, सौन्दर्यीकरण और फुटपाथ, भूमिगत केबल आदि का निर्माण होगा। कोहाड़ापीर से सूद धर्मकांटा और कुदेशिया फाटक तक दो सड़कों का चौड़ीकरण होगा। अब सड़कों के किनारे अतिक्रमण हटा कर काम शुरू करने की तैयारी की जा रही है। 

इसको लेकर नगर निगम ने अतिक्रमण को चिह्नित कर लिया है। अतिक्रमण के दायरे में आने वाले कुछ दीवारें, मकान के गेट, रैंप, चबूतरे, अस्थायी दुकानों, ठेलियों और बाउंड्रीवॉल को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। यहां पर नालियां और स्टॉर्म वाटर ड्रेन का निर्माण होगा। सड़क के दोनों ओर फुटपाथ बनेगा और पौधरोपण किया जाएगा। सभी बिजली के पोल को हटाकर भूमिगत केबल डाली जाएगी।अधिकारियों का कहना है कि केवल सार्वजनिक स्थानों और सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माणों को ही हटाया जाएगा। किसी वैध निर्माण या स्थायी व्यवसाय को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा।

संबंधित समाचार