Serious Infections के चलते CJI बी आर गवई को कराया गया भर्ती, दिल्ली में हो रहा इलाज  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) बी आर गवई को हैदराबाद की उनकी हालिया आधिकारिक यात्रा के दौरान गंभीर संक्रमण होने का पता चला और दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार हो रहा है। एक आधिकारिक सूत्र ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्र ने कहा, ‘‘सीजेआई पर इलाज का अच्छा असर हो रहा है और उम्मीद है कि एक या दो दिन में उन्हें छुट्टी मिल जाएगी तथा वह अपना काम फिर से शुरू कर देंगे।’’ 

सीजेआई 12 जुलाई को नालसार विधि विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह को संबोधित करने के लिए हैदराबाद में थे। उसी दिन न्यायमूर्ति गवई ने हैदराबाद में ‘बाबासाहेब डॉ. बी.आर. आंबेडकर - संविधान सभा - भारत का संविधान’ शीर्षक से एक विशेष डाक कवर और ‘भारतीय संविधान में कला एवं सुलेख’ पर चित्र पोस्टकार्ड का एक सेट भी जारी किया था। आंशिक कार्य दिवसों के समापन के बाद प्रधान न्यायाधीश सोमवार को अदालत में नहीं बैठे। 

ये भी पढ़े : धरती पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा परिवार: जल्द लौटेंगे शुभांशु शुक्ला, पिता बोले-गर्व और उत्साह की अनुभूति

संबंधित समाचार