मुरादाबाद : स्कूलों के विलय को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बिलारी, अमृत विचार। सोमवार को कांग्रेस की ब्लॉक नगर इकाइयों ने प्रदेश में 5000 प्राथमिक विद्यालयों के विलय के आदेश के विरोध में प्रदर्शन किया। एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये आदेश बच्चों को शिक्षा से वंचित करने वाला है। जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इंजीनियर मो. अयाज एडवोकेट ने कहा कि यह फैसला जन विरोधी है और शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन है। इसका असर ग्रामीण क्षेत्र के उन बच्चों पर पड़ेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं इसलिए सरकार आदेश वापस ले। प्रदर्शन में नगर अध्यक्ष फारुख आफताब प्रधान, अहसान चौधरी, इंजी. मो. अयाज एडवोकेट, मुख्तयार, दाऊद खान, शौकत, नूर आलम, मुनीफ तुर्की आदि रहे।
ये भी पढ़ें - ड्रोन उड़ाकर गांव वालों की नींद हराम कर रहे शरारती तत्व, ग्रामवासी जागने को मजबूर
