Bareilly: सड़क मार्ग कांवड़ यात्रा से प्रभावित...सफर के लिए अब ट्रेनों का सहारा
बरेली, अमृत विचार। कांवड़ यात्रा के चलते सड़क मार्गों पर यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई है, जिससे बड़ी संख्या में लोग अब रेल मार्ग से यात्रा कर रहे हैं। इससे अनारक्षित टिकटों की बिक्री में इजाफा हुआ है। बरेली जंक्शन पर टिकट बिक्री के आंकड़े भी यही बता रहे हैं।
पहले जंक्शन पर प्रतिदिन औसतन 8 से 10 हजार अनारक्षित टिकटों की बिक्री होती थी, अब 12 से 14 हजार टिकटों की बिक्री हो रही है। रेलवे अफसरों के अनुसार कांवड़ यात्रा के चलते सड़क मार्ग प्रभावित होने से आम यात्रियों से लेकर छोटे व्यवसायी और श्रमिक वर्ग भी ट्रेन यात्रा को प्राथमिकता दे रहे हैं। अनारक्षित टिकटों से रोजाना होने वाली आय जहां पहले करीब 10-12 लाख रुपये थी, अब यह बढ़कर करीब 13 लाख रुपये हो गई है।
जंक्शन पर टिकट काउंटरों पर भीड़ बढ़ने के कारण रेलवे ने अतिरिक्त टिकट खिड़कियां खोल दी हैं। अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई है। अधिकारियों के अनुसार आने वाले दिनों में यदि भीड़ और बढ़ती है तो रेलवे की ओर से द्वारा विशेष ट्रेनों के संचालन पर भी विचार किया जाएगा।
