रामपुर: सड़क किनारे खड़े युवक की बाइक की टक्कर से मौत
रामपुर, अमृत विचार। सड़क किनारे खड़े युवक को बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे के बाद राहगीर ने उसको अस्पताल लेकर भागे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गंज थाना क्षेत्र के पुराना गंज निवासी सुशील चौधरी का बेटा अतुल सागर (20) जूते बनाने का काम करता था। परिजनों ने बताया कि वह सोमवार सुबह करीब 11 बजे बाइक से एक मामले में कचहरी दोस्त की तारीख लेने जा रहे थे। इस दौरान कचहरी के दूसरे वाले गेट पर अतुल सागर उतरकर एक होटल के सामने खड़ा हो गया। इस दौरान अचानक से सामने से आए दूसरे बाइक सवार ने अतुल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर दौड़े, आनन-फानन में अस्पताल लेकर भागे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने के बाद युवक के परिजन अस्पताल पहुंच गए। बेटे के शव को देखकर फूट-फूटकर रोने लगे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था अतुल
हादसे के बाद लोग मौके की ओर दौड़ पड़े थे। कचहरी के गेट पर काफी देर तक लोगों की भीड़ लगी रही थी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर आ गई थी। उसके बाद भीड़ को हटाकर पुलिस ने मामले की जानकारी ली थी। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसकी अभी तक शादी नहीं हुई थी। जानकारी मिलने के बाद जिला अस्पताल में रिश्तेदारों का धीरे-धीरे करके पहुंचना शुरू हो गया था। देर शाम तक अस्पताल में भीड़ रही।
