अमरोहा : दो कारों में आमने सामने की भिड़ंत, पांच लोग घायल
दिल्ली मुरादाबाद हाईवे पर हुआ हादसा
अमरोहा, अमृत विचार: नेशनल हाईवे पर रविवार की रात को फॉर्च्यूनर और अर्टिगा कार में भीषण भिडंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। हादसा वाहनों की वाली लेन पर हुआ। जबकि दूसरी लेन कांवड़ियों के लिए सुरक्षित छोड़ी गई थी। हादसे में दोनों कारों में सवार पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया।
हादसा डिडौली कोतवाली क्षेत्र में रविवार रात को श्योनली की जियारत के पास हुआ। नेशनल हाईवे पर कांवड़ यात्रा के चलते रूट डार्यवर्जन है किया गया है। मुरादाबाद से दिल्ली वाले लेन पर दोनों तरफ से वाहन चल रहे थे। जबकि दिल्ली से मुरादाबाद लेन को कांवड़ियों के लिए छोड़ा गया है। एक ओर से हाईवे वन वे कर दिया गया है। दिल्ली की तरफ से रही अर्टिका और मुरादाबाद की तरफ से जा रही फॉर्च्यूनर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में फॉर्च्यूनर में सवार गाजियाबाद की गांधी नगर कॉलोनी निवासी कारोबारी दुर्जेश, उनका चालक सुशील निवासी मधुबनी बिहार और अर्टिका में सवार रमन निवासी कस्बा डिडौली के अलावा विकास व आकाश निवासी गांव अटोरगढ़ी थाना हजरतनगर गढ़ी जिला संभल गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद मुरादाबाद दिल्ली लेन पर जाम लग गया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों वाहनों को क्रेन से हटवाकर जाम खुलवाया। कांवड़िए भी रूक गए। मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह ने हादसे के बाद दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। फॉर्च्यूनर मालिक दुर्जेश को परिजन बेहतर उपचार के लिए दिल्ली ले गए हैं। हादसे के बाद कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बनी थी।

अलग-अलग सड़क हादसों में कांवड़िये समेत 13 लोग घायल
अलग-अलग सड़क हादसों में कांवड़िये समेत 13 लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। सभी घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।
रविवार की रात अलग-अलग सड़क हादसों में जनपद मुरादाबाद के खुशहाल नगर निवासी मुनीश कुमार, डिडौली निवासी हिमांशु, जनपद बुलंदशहर के सुहेला निवासी सोमवीर, जनपद मुरादाबाद के कुंदरकी निवासी अभिषेक व सोनू, जनपद रामपुर के दड़ियाल टांडा निवासी प्रियांशु व कांवड़िये समेत 13 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को शहर की सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने सभी की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि मामले तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - अमरोहा: शादी का झांसा देकर कम्प्यूटर सेंटर संचालक ने किया दुष्कर्म
