अमरोहा: शादी का झांसा देकर कम्प्यूटर सेंटर संचालक ने किया दुष्कर्म

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट

हसनपुर, अमृत विचार: शादी का झांसा देकर कम्प्यूटर संचालक युवती से तीन वर्ष तक दुष्कर्म करता रहा। जब युवती ने शादी की बात की तो आरोपी टालमटोल करने लगा और जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कस्बे के एक मोहल्ला निवासिनी युवती ने बताया कि वह फारूख के कप्यूटर सेंटर पर कोचिंग करने के लिए आती थी। इसी दौरान उसकी फारूख से बातचीत होने लगी। एक दिन फारूख ने उससे शादी करने की इच्छा जाहिर की। तब वह भी फारूख से बातचीत करने लगी और दोनो के बीच प्रेम संबंध बन गए। फारूख उसे तीन वर्ष से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। जब पीड़िता ने आरोपी पर शादी का दबाव बनाया तो वह टालमटोल करने लगा। इसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को घटना बताई। तब परिजनों ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अमरोहा व मुरादाबाद में 6 ठिकानों पर पहुंची आयकर टीम

संबंधित समाचार