संतकबीरनगर : पुलिस हिरासत में बुजुर्ग की मौत होने से परिवार ने जमकर कटा हंगामा, बर्बरता का लगाया आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

संतकबीरनगर। संत कबीरनगर जिले के महुली थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक पुराने आपराधिक मामले में आरोपी 65 वर्षीय बुजुर्ग की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) संदीप कुमार मीणा ने बताया कि मृत बुजुर्ग की पहचान नागुवा गांव निवासी राम किशुन के रूप में हुई है, जो 2011 के एक आपराधिक मामले में वांछित था। 

यह मामला एक पड़ोसी के साथ विवाद से जुड़ा था, लेकिन दोनों पक्ष कई वर्षों से अदालत में पेश नहीं हो रहे थे। मीणा ने बताया कि अदालत के निर्देश पर आज पुलिस उसके घर पहुंची तथा राम किशुन एवं मतई नामक एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। 

उन्होंने कहा कि जब सभी थाने जा रहे थे, तभी रास्ते में राम किशुन की तबियत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। हालांकि, मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि राम किशुन की मौत पुलिस की बर्बरता के कारण हुई है, लेकिन एसपी ने इस दावे का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलेगा और उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। 


ये भी पढ़े : लखनऊ समेत देशभर में जश्न का माहौल, धरती पर लौटते ही माता-पिता की आंखो में आंसू, बहन बोलीं- शब्द नहीं, भाई ने देश के लिए जो सोचा वो हासिल किया

 

संबंधित समाचार