सकारात्मक रुख के बीच चौतरफा लिवाली से शेयर बाजार में तेजी लौटी: सूचकांक हरे निशान पर बंद, सेंसेक्स 317 और निफ्टी 113 अंक चढ़ा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को चार दिन बाद तेजी लौट आयी। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 317.45 अंक की तेजी के साथ 82,570.91 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 113.50 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की बढ़त में 25,195.80 अंक पर पहुंच गया। बाजार में चौतरफा लिवाली रही। सेंसेक्स की 30 में से 22 कंपनियों में तेजी रही जबकि आठ में गिरावट देखी गई।

सनफार्मा के शेयर सबसे ज्यादा 2.71 फीसदी चढ़े। एचसीएल टेक में 3.31 प्रतिशत की गिरावट रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी के साथ दूसरे सूचकांक भी हरे निशान में रहे। निफ्टी-100 में 0.49 प्रतिशत और निफ्टी मिडकैप-100 में 0.95 प्रतिशत की तेजी रही। बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल समेत सभी सेक्टरों में लिवाल से इनके सूचकांक हरे निशान में बंद हुए। 

बीएसई को आया धमकी भरा ईमेल

महाराष्ट्र में मुबंई स्थित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को मंगलवार सुबह एक धमकी भरा ईमेल मिला जिसमें कहा गया था कि उसकी इमारत में चार आरडीएक्स आईईडी बम लगाए गए हैं जो दोपहर तीन बजे फटेंगे। पुलिस ने इसकी जानकारी मिलने के बाद तत्काल सारे स्थान की तलाशी ली और कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह एक निराधार और गलत सूचना निकली क्योंकि परिसर की तलाशी के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। गौरतलब है कि यह ईमेल "कॉमरेड पिनाराई विजयन" नामक आईडी से भेजा गया था। ईमेल मिलने के बाद मुंबई पुलिस और बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) की एक टीम बीएसई पहुँची और वहां की व्यापक तलाशी ली गयी। 

उन्होंने बताया कि इस दौरान वहाँ कुछ भी संदिग्ध सामग्री नहीं मिली। इस मामले में माता रमाबाई अंबेडकर मार्ग पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351(1)(बी), 353(2), 351(3) और 351(4) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। बीएसई ने मंगलवार को यहां जारी एक बयान में कहा "13 जुलाई की रात को बीएसई को एक अज्ञात आईडी से ईमेल के ज़रिए बम की धमकी मिली। एहतियात के तौर पर बीएसई ने तुरंत अपने परिसर में सतर्कता और निगरानी बढ़ा दी और एक प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है।"

ये भी पढ़े : चार सत्र की गिरावट के बाद कारोबार में तेजी, सेंसेक्स में शामिल इन कंपनियों के शेयर उछले, निफ्टी में 68.85 अंक की बढ़त

 

संबंधित समाचार