Bareilly: बिना टिकट पांच सवारी मिलने पर एआरएम पर भी होगी कार्रवाई
बरेली, अमृत विचार। रोडवेज की बसों में बिना टिकट यात्रा कराने के मामले में पकड़े जाने पर अब जिम्मेदारों के खिलाफ भी शिकंजा कसने की तैयारी की है। जांच के दौरान जिस एआरएम के क्षेत्र की बस में पांच या पांच से अधिक यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए मिलेंगे, तो संबंधित परिचालक के साथ क्षेत्र के एआरएम पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यालय से अपर प्रबंधक निदेशक राम सिंह वर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
जिसमें स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि आरएम निर्देशों को सख्ती के साथ लागू करें। आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि जारी आदेश में कहा गया है कि बसों में बिना टिकट यात्रा प्रकरणों की जांच में वीडियो बनाना अनिवार्य होगा। जिन प्रकरणों में मुख्यालय के स्क्वाड ने कार्रवाई नहीं की है और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक या क्षेत्रीय स्क्वाड ने पांच से ज्यादा बिना टिकट यात्री पकड़े हैं, तो ऐसे प्रकरण में मुख्यालय के स्क्वाड को तत्काल हटा दिया जाएगा। वहीं मामले में हीलाहवाली पर क्षेत्रीय प्रवर्तन दल के कार्मिकों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए अगले तीन वर्षों तक प्रवर्तन के कार्य से वंचित किया जाए।
