प्रयागराज : ऑनलाइन हाजिरी की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) ने यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर ऑनलाइन हाजिरी की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की मांग की है।

क्या हैं समस्याएं?
  • ऑनलाइन उपस्थिति के दौरान छात्र-छात्राओं के अवकाश का कारण लिखना आवश्यक है, जो ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए मुश्किल है।
  • विद्यालयों में ऑनलाइन उपस्थिति के लिए आवश्यक आधारभूत सुविधाएं जैसे कम्प्यूटर, इंटरनेट, कम्प्यूटर शिक्षक और बिजली नहीं हैं।
  • कक्षा 9 के रजिस्ट्रेशन के लिए टीसी/एसआर की कॉपी अपलोड करना अनिवार्य है, जो व्यावहारिक नहीं है।

बोर्ड सचिव की प्रतिक्रिया:  यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने शिक्षक नेताओं को आश्वस्त किया है कि समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा, जिसकी तैयारियां व्यापक स्तर पर चल रही हैं। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में एकजुट के वरिष्ठ शिक्षक नेता सुरेंद्र प्रताप सिंह, संदीप शुक्ल, सुधाकर ज्ञानार्थी और अन्य शिक्षक शामिल थे। एकजुट के प्रदेश संरक्षक डॉ. हरि प्रकाश यादव ने कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति की प्रक्रिया से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन विभाग द्वारा विद्यालय स्तर पर इसके लिए की गई तैयारियां शून्य होने से पूरे प्रदेश के शिक्षक परेशान हैं। उन्होंने शीघ्र समाधान की मांग की है।

यह भी पढ़ें:- ओटीपी आई और खाते से उड़ गए 69 हजार रुपये : बैंक प्रतिनिधि बनकर की कॉल, किया लोन ऑफर

संबंधित समाचार