ओटीपी आई और खाते से उड़ गए 69 हजार रुपये : बैंक प्रतिनिधि बनकर की कॉल, किया लोन ऑफर
बाराबंकी, अमृत विचार : केनरा बैंक का प्रतिनिधि बनकर एक व्यक्ति को काल की गई, मोबाइल धारक ने लोन आफर से इंकार कर दिया। इसके बाद कई ओटीपी आईं और खाते से 69 हजार 422 रुपये गायब हो गए। हैरान परेशान पीड़ित ने खाता बंद कराने के बाद मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कुलही मजरे रोटी गांव निवासी राजीव कुमार पुत्र स्व. धनीराम ने पुलिस को बताया कि 21 जून की सुबह उनके मोबाइल नंबर पर एक अंजान कॉल आई। कॉल करने वाली महिला ने खुद को केनरा बैंक की प्रतिनिधि बताते हुए लोन ऑफर करने की बात कही। राजीव ने लोन लेने से इनकार करते हुए कॉल काट दी।
इसके एक घंटे बाद उनके मोबाइल पर अचानक ओटीपी आने लगे, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज किया। जब 24 जून को उनके खाते से 4,900 की कटौती का संदेश आया, तब जाकर उन्हें धोखाधड़ी का आभास हुआ। इसके बाद 25 जून तक धीरे-धीरे उनके खाते से कुल 69,422 रुपये की अवैध निकासी कर ली गई। घटना से आहत राजीव कुमार ने 26 जून को बैंक पहुंचकर तुरंत अपना खाता बंद करवाया और अब उन्होंने थाना जहांगीराबाद में शिकायत दर्ज कराई।
शादी से पहले जेवर लेकर प्रेमी संग युवती फरार
दो थाना क्षेत्रों में एक युवती अपने प्रेमी संग जेवर लेकर फरार हो गई। नवंबर माह में युवती की शादी तय थी। दूसरी घटना में मौसी के घर से युवती गायब हाे गई। परिजनों ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कुर्सी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन, जिसे बचपन से ही उसकी मौसी-मौसा पालते आए हैं, 13 जुलाई की रात लगभग 11 बजे से गायब है। पीड़ित के अनुसार युवती को आशीष रावत नामक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। आरोपी मूल रूप से थाना रामनगर क्षेत्र के गोपालपुर का रहने वाला है, और कुछ समय पहले तक कुर्सी क्षेत्र के सेमरी खरिहानी गांव में अपने मामा रामनारायण व दीपचन्द्र के साथ रहता था।
परिजनों ने युवती की शादी हेतु बैंक में दो लाख से अधिक की रकम भी जमा कर रखी थी। परिवार लगातार युवती की तलाश कर रहा है। वहीं दूसरी घटना टिकैतनगर थाना क्षेत्र से जुड़ी है, जहां एक 20 वर्षीय युवती को मोहल्ले में ही रहने वाला वैश मोहम्मद पुत्र शहबान अली शादी का झांसा देकर 15 जुलाई की सुबह भगा ले गया। युवती की मां ने बताया कि उसकी बेटी की शादी नवंबर माह में तय थी। घर से जाते समय युवती अपने साथ सोने-चांदी के जेवरात भी ले गई, जिनमें एक जोड़ी पायजेब, झुमकी व नथनी शामिल है।
यह भी पढ़ें:- प्रंयागराज : एडीएम नजूल का सोरांव तहसील में औचक निरीक्षण, खामियां मिलने पर व्यक्त की नाराजगी
