प्रंयागराज : एडीएम नजूल का सोरांव तहसील में औचक निरीक्षण, खामियां मिलने पर व्यक्त की नाराजगी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, प्रयागराज : प्रयागराज के एडीएम नजूल संजय पाण्डेय ने आज सोरांव तहसील परिसर और तहसील कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी पटल सहायकों के पटल का निरीक्षण किया और एक सप्ताह में सभी का कार्य अपडेट कर अवगत कराने का निर्देश सोरांव एसडीएम हीरालाल सैनी को दिया।

निरीक्षण के दौरान मिली खामियां

एडीएम नजूल ने खतौनी कक्ष में जनवरी माह की पत्रावली पाए जाने पर घोर नाराजगी व्यक्त की। हालांकि, चेक करने पर 7-1-2025 का अमल दरामद 18-1-2025 को कंप्यूटर पर पाए जाने पर संतोष व्यक्त किया गया। एडीएम नजूल ने नायब तहसील नयनशी को निर्देशित किया कि गंगा एक्सप्रेस-वे की दाखिल खारिज की पत्रावली खतौनी कक्ष से हटवाकर आरके आफिस में भेजवाई जाए। इसके अलावा, उन्होंने तहसील परिसर में साफ-सफाई कराने और पार्क का सौंदर्यीकरण करने के भी निर्देश दिए।

भविष्य में निरीक्षण

एडीएम नजूल ने कहा कि 25 जुलाई के बाद पुनः सोरांव तहसील परिसर और कार्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा। गड़बड़ी मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सोरांव एसडीएम हीरालाल सैनी, तहसीलदार और अन्य लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ में सुभासपा नेताओं पर अभद्र टिप्पणी का मामला दर्ज

संबंधित समाचार