लखनऊ में सुभासपा नेताओं पर अभद्र टिप्पणी का मामला दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार :  लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में सुभासपा (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर और उनके बेटे अरुण राजभर की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में तीन नामजद और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

क्या है मामला?

सुभासपा के मीडिया प्रभारी पीयूष मिश्र ने आरोप लगाया है कि अनिल यादव, चंद्रजीत यादव और सन्नी यादव ने एक्स प्लेटफॉर्म पर ओम प्रकाश राजभर और अरुण राजभर की फोटो पोस्ट कर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और धमकी दी। पीयूष मिश्र ने कहा कि आरोपी पार्टी और वरिष्ठ नेताओं की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से यह हरकत कर रहे हैं। हजरतगंज कोतवाली की प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि पीयूष मिश्र की लिखित शिकायत पर नामजद तीनों एक्स अकाउंट धारक और कुछ अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साइबर क्राइम सेल और सर्विलांस टीम की मदद से जांच की जा रही है।

सुभासपा की प्रतिक्रिया

आरोपित अनिल यादव अपराधिक प्रवृत्ति का है और पूर्व में जेल जा चुका है। पुलिस अब आरोपी की भूमिका की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई के लिए तैयार है। वहीं, सुभासपा के नेताओं ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए जो पार्टी और उसके नेताओं की छवि धूमिल करने का प्रयास करते हैं।

यह भी पढ़ें:- प्रयागराज में बाढ़ का खतरा: गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ा

संबंधित समाचार