हमीरपुर : राजमिस्त्री ने ईंट से कूंच कर की थी जूती कारीगर की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

पुलिस ने हत्या का किया खुलासा, प्रेमिका से संबंध होने के शक में बना जान का दुश्मन

हमीरपुर, अमृत विचार। 11 जुलाई को जूती कारीगर की ईंट से कूचकर की गई हत्या का पुलिस ने पांचवें दिन बुधवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी ने प्रेमिका से संबंध होने के शक में हत्या की थी और गायब हो गया था। पुलिस ने प्रेमिका के फोन की कॉल डिटेल खंगाली तो हत्या का खुलासा हो गया। पुलिस ने हत्यारोपी को अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। 

कस्बे की इमिलियाबाड़ा मोहल्ला निवासी रामबिहारी का शव 11 जुलाई को घर के सामने पड़ोसी पूरनलाल के चबूतरे में पड़ा मिला था। पुलिस ने पुत्र की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करके खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई थी। पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। मोहल्ले की एक महिला से पूछताछ और उसके फोन की काल डिटेल खंगालने के बाद पुलिस हत्यारोपी तक पहुंच गई।
थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि राठ कोतवाली क्षेत्र के कुम्हरिया निवासी हफीज अहमद सुमेरपुर कस्बे में बहनोई के यहां रहकर राजमिस्त्री का काम करता था। कार्य के दौरान उसकी मुलाकात इसी मोहल्ले की एक महिला मजदूर से हुई और दोनों के बीच अवैध संबंध हो गए। इसके बाद राजमिस्त्री का महिला के घर आना-जाना हो गया। पड़ोसी होने के नाते रामबिहारी इसका विरोध करता था। मई में हफीज के महिला के घर आने पर रामबिहारी और उसके पुत्रों का विवाद भी हुआ था, लेकिन वह किसी तरह से निपट गया था। 

तभी से हफीज रामबिहारी से खुन्नस खाए था और रास्ते से हटाने का ताना- बाना बुन रहा था। 10 जुलाई की रात करीब 11:30 बजे महिला को कई बार फोन करने के बाद काल रिसीव नहीं होने पर हफीज शराब के नशे में धुत होकर महिला के घर पहुंचा। महिला के घर के बाहर चबूतरे में रामबिहारी बैठा था, जिसे देखकर उसका पारा चढ़ गया और उसने पास पड़ी ईंट उठाकर रामबिहारी के चेहरे पर ताबड़तोड़ प्रहार कर मार डाला और फरार हो गया। शक के आधार पर पुलिस ने महिला के फोन की कॉल डिटेल निकाली और घटना के खुलासे के करीब पहुंच गई। हफीज के गिरफ्तार होने पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ईंट बरामद कर हत्यारोपी को न्यायालय भेजा, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

प्रेमिका को पुलिस ने छोड़ा : पूरे मामले की गहराई से छानबीन करने के बाद हत्याकांड में प्रेमिका की किसी तरह की भूमिका सामने नहीं आने पर पुलिस ने उसे छोड़ दिया है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह का कहना है कि पूरे मामले में प्रेमिका की किसी तरह की भूमिका सामने नहीं आई है। अलबत्ता उसने हत्यारोपी हफीज से संबंध होने की बात स्वीकार की है, लेकिन हत्या में उसका कोई वास्ता नहीं होने पर उसे छोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- अनुपमा यादव अपहरण कांड में एसपी तलब: हाईकोर्ट ने देवरिया एसपी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने का दिया निर्देश

संबंधित समाचार