रामपुर: बिजली मरम्मत के दौरान करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रामपुर, अमृत विचार। नगर के मोहल्ला चाउपूरा में बिजली मरम्मत के दौरान करंट लग जाने से एक युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जिसे परिजनों में कोहराम मच गया। बुधवार देर शाम नगर के मोहल्ला चाउपुरा हनुमान मंदिर में बिजली मैकेनिक अनिल मौर्या उम्र 18 पुत्र शिबू सिंह मौर्य अपनी दुकान पर बिजली उपकरणों की मरम्मत कर रहा था। 

इस दौरान अचानक करंट लग जाने से उसकी हालत मरणासन्न हो गई उसे गंभीर अवस्था में बाजपुर के एक चिकित्सालय ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है युवक की मौत से मोहल्ले में मातम छा गया है।

संबंधित समाचार