संभल : प्रेमिका के घर फंदे पर लटका मिला युवक का शव

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

दो साल से था प्रेम प्रसंग, मौत से चार घंटे पहले प्रेमिका के साथ फोटो का लगाया था स्टेटस

संभल, अमृत विचार। संभल जनपद के हयातनगर कस्बे में युवक का शव पड़ोस में रहने वाली प्रेमिका के घर फंदे पर लटका मिला। समाज की बंदिशों की वजह से प्यार को मंजिल नहीं मिली और दोनों के दो साल पुराने प्यार का अंत हो गया। युवक के पिता ने युवती के पिता और दो भाइयों पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हयातनगर थाना क्षेत्र में हयातनगर कस्बे में अंबेडकर बस्ती में रहने वाले इंद्रजीत के बेटे सौरभ व मोहल्ले की ही रहने वाली युवती साथ में आलू मिल में काम करते थे। आलू मिल में काम करते और साथ आते जाते दोनों के बीच प्यार हो गया। पिछले दो साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात मिल में काम करने वाले लोगों के साथ ही युवक व युवती के घर परिवार वालों को भी पता चल गई थी। दोनों को कई बार समझाया गया लेकिन वे शादी करके एक साथ रहने की जिद पर अड़े थे। दो दिन पहले युवक व युवती घर से फरार होने की फिराक में थे। युवक के बैग में युवती के कपड़े मिले तो पंचायत बैठी। पंचायत ने दोनों से कहा गया था कि उनका रिश्ता परिवारी जनों को मंजूर नहीं है इसलिए वे अलग होकर एक दूसरे को भूल जायें। इसके बाद ही गुरुवार को प्रेमी युवक सौरभ का शव फंदे से लटका मिला। सौरभ के पिता इंद्रजीत का कहना है कि उनका बेटा रात को 3 बजे घर से गया था। उसके बाद उसका शव लड़की के घर उसके कमरे में फंदे पर लटका मिला। इंद्रजीत ने आरोप लगाया कि युवती के दो भाइयों व पिता ने उनके बेटे की हत्या कर शव लटकाया है। पिता ने तीनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है।

पुलिस व फोरेंसिक टीम ने की पड़ताल
युवक का शव फंदे पर लटका होने की सूचना मिलने के बाद हयातनगर थाना प्रभारी संजीव कुमार मौके पर पहुंचे। इसके बाद सीओ आलोक भाटी घटनास्थल पर आये। जब युवक युवती के प्रेम प्रसंग और युवक के पिता द्वारा हत्या का आरोप लगाने की बात सामने आई तो पुलिस ने गहनता से पड़ताल की। मौके से साक्ष्य संकलन के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की फोटोग्राफी के साथ ही अन्य साक्ष्य भी संकलित किये।

युवती को ले जाने उसके घर गया था सौरभ
युवती के घर सौरभ का शव फंदे पर लटके होने की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी है। दो दिन पहले युवक के बैग में युवती के कपड़े और दस हजार रुपये मिले उससे माना जा रहा है कि दोनों घर छोड़कर जाने का मन बना चुके थे। पंचायत ने भले ही उन्हें अलग हो जाने के लिए कहा हो लेकिन रात को 3 बजे सौरभ के प्रेमिका के घर जाने का मतलब यही समझ आता है कि वह प्रेमिका के साथ फरार होना चाहता था। मौत से 4 घंटे पहले सौरभ ने अपने व्हाट्सएप पर प्रेमिका के साथ वाले फोटो का स्टेटस लगाया था।

ये भी पढ़ें - संभल : जल्द पैसा कमाने को बनाती थीं अश्लील वीडियो

संबंधित समाचार