पांच साल की मासूम की हत्या मामले में पुलिस सख्त, बढ़ेगी साजिश की धारा, नए सिरे से दाखिल होगी चार्जशीट
लखनऊ, अमृत विचार: खंदारी बाजार में 13 जुलाई की देर रात पांच साल की मासूम सोना की हत्या के मामले में आरोपी मां रोशनी खान उर्फ नाज व प्रेमी उदित जायसवाल को सजा दिलाने के लिए कैसरबाग पुलिस केस को फॉस्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की पैरवी करेगी। चार्जशीट दाखिल करने से पहले पुलिस एक-एक साक्ष्य को संकलित कर रही है। मृतका के कपड़े, घटनास्थल से लिए गए नमूने व कई सीसी सीसी फुटेज पुलिस ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजे हैं। इसी क्रम में पुलिस ने हत्यारोपियों रोशनी खान और प्रेमी उदित जायसवाल के मोबाइल को जब्त कर फॉरेंसिक लैब भेजा है।
इंस्पेक्टर कैसरबाग अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों आरोपियों रोशनी व उदित के मोबाइल में घटना से जुड़े अहम साक्ष्य हैं, जिन्हें उन्होंने डिलीट कर दिया था। हत्या के बाद उदित शराब लेने और खाना लेने बार गया था। बाहर रहने के दौरान उसने रोशनी से फोन पर बात की थी। इस दौरान दोनों के बीच शव को कहां ठिकाने लगाए जाना है, बात हुई थी। यह रिकार्डिंग उनके मोबाइल में कैद हो गई थी। पुलिस ने हनुमान सेतु के आसपास, इंदिरा डैम के रूट, हुसैनगंज स्थित होटल और नाका में मोबाइल दुकान से सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली है। इंस्पेक्टर ने बताया कि केस में साजिश की धारा भी बढ़ाई जाएगी।
साल भर पहले उदित की पत्नी ने की थी आत्महत्या
इंस्पेक्टर अंजनी मिश्रा ने बताया कि उदयगंज निवासी हत्यारोपी उदित जायसवाल की पत्नी ने करीब एक साल पूर्व आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद उसकी नजदीकियां रोशनी से बढ़ गई थी। शाहरुख से विवाद के चलते रोशनी ने उदित ने पूरा फायदा उठाया। हालांक उदित और रोशनी एक बार वर्ष 2012 में मिले थे। उदित शराब का वेंडर है और रोशनी का क्लब व बार में आना जाना था। वहीं से दोस्ती होने के बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ी थीं।
यह भी पढ़ेः पार्कों में कहीं 20 तो कहीं एक भी कर्मचारी नहीं, नगर निगम के अधिकांश पार्क बदहाल
