बाराबंकी में वृद्ध महिला पर जानलेवा हमला, पुलिस की लापरवाही उजागर
बाराबंकी, अमृत विचार : जिले के सतरिख थाना क्षेत्र के ग्राम कैथी मजरे तिन्दवानी में एक वृद्ध महिला पर 13 लोगों द्वारा किए गए जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। पीड़िता पचूया देवी (61) ने न्यायालय को बताया कि 29 अप्रैल की शाम वह अपने घर में थीं, तभी गांव के नरेश, कैलाश, तारा, गुड्डू, छोटेलाल, राजाराम, मनोज, नीरज, अजय, चन्दर, मंगला और मुनाउरी समेत 13 लोग लाठी, डंडा, कुल्हाड़ी, बांका और देसी कट्टों से लैस होकर उनके घर में घुस आए और जानलेवा हमला कर दिया।
घटना के बाद पुलिस की लापरवाही : पीड़िता का आरोप है कि जब वह थाने पहुंची, तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और उन्हें डांटकर भगा दिया। इसके बाद पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर तीन महीने बाद रिपोर्ट दर्ज की गई।
विपक्षियों के उत्पीड़न का आरोप : पीड़िता का यह भी आरोप है कि विपक्षी उन्हें सरकारी नल से पानी भरने नहीं देते और उनके पशुओं की रस्सी काटकर भगा देते हैं, जिससे उनका जीवन भय और संकट में है। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और पीड़िता को न्याय मिलता है या नहीं।
यह भी पढ़ें:- Breaking News : प्रयागराज में जुमे की नमाज के दौरान कांवड़ियों और नमाजियों के बीच मारपीट
