प्रयागराज में जुमे की नमाज के दौरान कांवड़ियों और नमाजियों के बीच मारपीट
प्रयागराज, अमृत विचार : पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के गंगानगर जोन के मऊआइमा थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर तेज आवाज में डीजे बजा रहे कांवड़ियों से मुस्लिम लोगों की झड़प हो गई। देखते - देखते मामले ने तूल पकड़ लिया। कांवडियों ने मुस्लिम पक्ष पर कांवडियों पर लाठी, डण्डें से पिटाई करने, महिलाओं के कपड़े और झण्डे फाड़ने का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी है जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। दोनों पक्षों के आमने - सामने आने से मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई थी।
मऊआइमा थाना क्षेत्र के सराय ख्वाजा गांव से होकर कांवड़िये गुजर रहे थे। कांवड़ियों के दल में डीजे शामिल था और इसी वक्त गांव में स्थित मस्जिद में जुम्मे की नमाज चल रही थी जिसका स्थानीय मुस्लिम लोगों ने विरोध किया। इसके बाद दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई फिर दोनों समुदायों के लोग आमने -सामने आ गए। सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया।
कांवड़ियों ने जो तहरीर पुलिस को दु है उसके अनुसार महेंद्र कुमार सरोज पुत्र रामचंद्र, निवासी सराय स्नाला ने थाना मऊआइमा को दी गई लिखित तहरीर में आरोप लगाया है कि 18 जुलाई 2025 शुक्रवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे वह और अन्य श्रद्धालु कांवर यात्रा में शामिल होकर भोलेनाथ को जल चढ़ाने के उद्देश्य से डीजे के साथ नाचते-गाते हुए निकल रहे थे। जैसे ही कांवड यात्रा गांव के भोला जयसवाल के घर के पास पहुंची, तभी लगभग 200 मीटर दूर स्थित मस्जिद की दिशा से एक भीड़, जिसमें तौहीद, यामीन, तस्लीम, राजू, मोहम्मद सहिल, अबरार, सहलाद, तुफैल अहमद, कल्लू, सुदैन अहमद, जीशान, गरजूर साईं, मो समात, एसटीओ रामसार सहित करीब 50 अज्ञात लोग शामिल थे, हाथों में तलवार, लाठी-डंडा और अन्य हथियार लेकर आए और धार्मिक यात्रा पर हमला कर दिया।
प्रार्थी के अनुसार, हमलावरों ने यात्रा में शामिल लोगों को जातिसूचक गालियां दीं और धमकी दी कि “तुम लोग यहां यात्रा नहीं निकाल सकते, अगर दोबारा ऐसा किया तो जान से मार देंगे।” हमले के दौरान महिलाओं से भी अभद्रता और मारपीट की गई, एक महिला को घसीटते हुए कपड़े तक फाड़ दिए गए। यात्रियों के मोबाइल फोन तोड़ दिए गए, भगवा झंडा फाड़ दिया गया और कई श्रद्धालुओं से पैसे और जेवर भी छीन लिए गए। इतना ही नहीं, आरोपियों ने ग्रामीणों को धमकाते हुए कहा कि अगर गांव से फिर कभी कोई धार्मिक यात्रा निकली तो वह उसे जानलेवा हमला करके रोक देंगे। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने मोबाइल से वीडियो बनाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उन्हें खदेड़ दिया और वीडियो डिलीट कराने की कोशिश की।
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पीड़ित महेंद्र कुमार ने थाने में लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द न्याय दिलाने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की अपील की है। मुस्लिम पक्ष के सरांय ख्वाजा गांव के रहने वाले आसिफ, रिजवान आदि का कहना है कि नमाज के दौरान डीजे पर डांस हो रहा था। इसी को लेकर आवाज धीमी करने को कहा गया। बातचीत के दौरान कहासुनी हो गई। पथराव, तलवार, लाठी से मारने के आरोप गलत हैं। गांव के लोगों को जबरन फंसाने की कोशिश की जा रही है। वादी इसी गांव का है, इसलिए सबको जानता है। इसकी सही से जांच होनी चाहिए
उधर,डीसीपी गंगानगर जोन कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि मऊ आइमा थाना क्षेत्र के सराय ख्वाजा गांव के पास से लगभग 1:30 बजे कावड़ यात्री डीजे यात्री के साथ गांव से गुजर रहे थे। इसी दौरान डीजे की आवाज लेकर मुस्लिम लोगों ने आपत्ति की जिसको लेकर दोनों पक्षों में वाद विवाद हुआ था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। इसके बाद कांवड़ियों को आगे के लिए रवाना किया गया। कावड़ यात्रियों से प्राप्त तहरीर के आधार पर मऊआइमा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुस्लिम पक्ष के तीन व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । डीसीपी गंगानगर जोन कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : रेरा ने अपग्रेड की टेलीफोन प्रणाली, नंबर जारी
