लखनऊ : रेरा ने अपग्रेड की टेलीफोन प्रणाली, नंबर जारी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, लखनऊ । रियल एस्टेट उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं और त्वरित सहायता प्रदान करने के उद्देश्य रेरा ने अपने मुख्यालय लखनऊ में अधिकारियों के टेलीफोन नंबरों को अपग्रेड करके नई तकनीक से प्रणाली स्थापित की है।

इससे उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से सूचना मिलेगी और समस्या का समाधान जल्द होगा। अध्यक्ष लखनऊ 0522-4697322 व सचिव 0522-4697325 नया नंबर जारी किया है।

ये भी पढ़े :  क्या महिलाओं को होती है पुरुषों की तुलना में अधिक नींद की आवश्यकता ?

संबंधित समाचार