Ayodhya News: जितिन प्रसाद ने किये रामलला के दर्शन, कहा- सनातन संस्कृति की आत्मा है अयोध्या

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या। केंद्रीय उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने शुक्रवार को अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन पूजन किया और जारी विकास परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होने पत्रकारों से कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे अयोध्या आकर रामलला और बजरंगबली के दर्शन करने का अवसर मिला। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि  अयोध्या सिर्फ एक शहर नहीं, बल्कि हमारी सनातन संस्कृति की आत्मा है। यहां चल रहे कई विकास कार्यों की शुरुआत मेरे उत्तर प्रदेश में लोक निर्माण मंत्री रहते हुई थी। आज उन्हें साकार होते देखकर अत्यंत गर्व और संतोष हो रहा है।” 

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी सोच के चलते अयोध्या का कायाकल्प हुआ है। आज अयोध्या एक विश्वस्तरीय धार्मिक व सांस्कृतिक नगरी के रूप में उभर रही है, जिसे देखने देश-दुनिया से श्रद्धालु और पर्यटक आ रहे हैं।

संबंधित समाचार