बाराबंकी में रफ्तार का कहर: सड़क हादसों में महिला समेत तीन की मौत, छह जख्मी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। बीते 24 घंटों में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामनगर प्रतिनिधि के अनुसार बदोसरांय कोतवाली क्षेत्र के ठाकुरपुर निवासी रामादेवी अपने पति सतगुरु शरण के साथ बाइक से शनिवार सुबह कड़ाकापुर बंजरिया जा रही थीं।

रास्ते में केसरीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल दंपति को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान रामादेवी की मौत हो गई। मृतका के दो मासूम बच्चे हैं, जो मां की मौत से बेसुध हैं। डंपर चालक मौके से फरार हो गया।

थाना क्षेत्र में ही गुरुवार रात बड़नपुर निवासी मोबीन (29) पुत्र निसाद अहमद अपनी भाभी के लिए खाना लेकर बाइक से सीएचसी रामनगर आ रहे थे। गणेशपुर पुराने हाईवे के पास बहराइच से आ रहे प्रदीप वर्मा (24) पुत्र अमृतलाल की बाइक ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को सीएचसी पहुंचाया, फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालत बिगड़ने पर मोबीन को लखनऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रदीप की हालत अभी भी गंभीर है।

देवा प्रतिनिधि के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गौरिया निवासी रामसुरेश धानुक (45) पुत्र स्व. रामाधीन की मौत हो गई। वह शनिवार रात करीब आठ बजे मैंनाहार पेट्रोल पंप से मोपेड से घर लौट रहे थे। साहपुर गौरिया मोड़ के पास एक अनियंत्रित कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। ग्रामीणों की मदद से उन्हें देवा सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक किसान था। कार चालक घटना के बाद फरार हो गया।

रामसनेहीघाट प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र में भिटरिया ओवरब्रिज के पास बाइक असंतुलित होकर फिसल गई, जिससे मोहम्मद मुख्तार, उनकी पत्नी संजीदा बानो, पुत्री गोसिया बानो (5 वर्ष) व पुत्र मो. फहद (3 वर्ष) घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब तीन वर्षीय फहद का हाथ हैंडल पर आ गया, जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेही घाट पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने फहद की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

संबंधित समाचार