धर्मांतरण गिरोह के सरगना छांगुर पर ATS का एक्शन जारी, बलरामपुर कोर्ट के कर्मचारी राजेश की हुई गिरफ्तारी
लखनऊ, अमृत विचार। धर्मांतरण गिरोह के सरगना जलालुद्दीन (जमालुद्दीन) उर्फ छांगुर और उसके गिरोह पर एटीएस का एक्शन जारी है। गिरोह के एक और सदस्य को रविवार के दिन एटीएस ने धर दबोचा है।
बलरामपुर कोर्ट में पेशकार के पद पर तैनात रहे राजेश कुमार को एटीएस ने गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। राजेश कुमार पर आरोप है कि वह बलरामपुर कोर्ट में छांगुर के इशारे पर मामलों को मैनेज करता था। इतना ही नहीं उस पर छांगुर के लिए जमीन खरीदने का भी आरोप लग रहा है, छांगुर, राजेश को फंड देकर अपने काम कराता था। राजेश की गिरफ्तारी लखनऊ से हुई है।
इससे पहले शनिवार भी आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) ने छांगुर के भतीजे सबरोज और शहाबुद्दीन को गिरफ्तार किया था। दोनों छांगुर के धर्मांतरण के कार्य को विस्तार देने में लगे थे।
एटीएस ने शुक्रवार को जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के करीबी साथी रशीद शाह को गिरफ्तार किया था, रशीद शाह बलरामपुर स्थित उतरौल के ग्राम मधपुर का रहने वाला है । उससे गुरुवार को जांच एजेंसियों ने पूछताछ की थी। रशीद पर पहले भी धर्मांतरण का आरोप लगा था और उसे गिरफ्तार किया गया था, यह आरोप उस पर साल 2023 में लगा था। इसी आरोप में आजमगढ़ पुलिस ने रशीद और उसके 17 साथियों को ग्राम चिरकिहट में दो युवतियों का धर्मांतरण कराने के मामले में गिरफ्तार किया था। रशीद मास्टर माइंड छांगुर के इशारे पर अवैध धर्मांतरण कराता था। गौरतलब है कि सबसे पहले एटीएस ने छांगुर, नीतू, नवीन और महबूब की गिरफ्तारी की थी।
यह भी पढ़ेः 'हम मारुति स्तोत्र पढ़ते हैं आप पढ़ें हनुमान चालीसा', मराठी भाषा विवाद के बीच उद्धव ठाकरे ने दिया बड़ा बयान
