Lucknow News: अंतरराज्यीय एटीएम कार्ड स्वैपिंग गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, 75 डेबिट कार्ड, 4 मोबाइल, नकदी और कार बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। एसटीएफ ने एटीएम बूथ में डेबिट कार्ड बदल खाते से रुपये निकालने वाले गिरोह के सरगना समेत पांच सदस्यों को शनिवार रात गोसाईंगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 75 डेबिट कार्ड, 4 मोबाइल फोन, नकदी और एक कार बरामद की गई है। गिरोह ने सैकड़ों लोगों को अपना निशाना बनाया है। गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार शाही के मुताबिक राजधानी में एटीएम बूथ पर कार्ड बदलने वाले गिरोह की सूचना मिली थी। एसटीएफ ने गिरोह की जानकारी जुटानी शुरू की। शनिवार को सूचना मिली गिरोह के सदस्य वारदात करने की नीयत से कार से गोसाईंगंज इलाके में घूम रहे हैं। रात 9:15 बजे एसटीएफ की टीम ने सर्विलांस की मदद से गोसाईंगंज के सुल्तानपुर रोड पर गिरोह के सदस्यों के होने की पुष्टि हुई। टीम ने प्रतापगढ़ निवासी ज्ञानेंद्र शुक्ल, उमेश यादव, प्रयागराज निवासी रोशन सिंह, शिवप्रकाश और विपेन्द्र सिंह को दबोच लिया।

डिप्टी एसपी के मुताबिक गिरोह का सरगना प्रतापगढ़ निवासी ज्ञानेंद्र शुक्ल है। उसके खिलाफ अयोध्या, गाजीपुर, प्रतापगढ़ और वाराणसी में आठ मामले दर्ज हैं। उमेश के खिलाफ कौशाम्बी, प्रतापगढ़, लखनऊ और सीतापुर में 16 केस दर्ज हैं। विपेंद्र सिंह के खिलाफ प्रयागराज में 13, रोशन सिंह पर भदोई और प्रयागराज में 8 व शिवप्रकाश सिंह के खिलाफ भदोई में 2 केस दर्ज हैं। एसटीएफ गिरोह के सदस्यों के आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य राज्यों की पुलिस से भी जानकारी जुटा रही है।

चार राज्यों में फैला नेटवर्क

एसटीएफ अधिकारी के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ की गई। जिसमें सामने आया कि उनका गिरोह उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली व एनसीआर समेत आसपास के कई राज्यों में सक्रिय है। इन राज्यों में भी एटीएम बदलकर रुपये निकालने की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जब लोग रुपये निकालते थे तो उनका पिन देख लेते थे। इसके बाद बातों में उलझाकर मदद का झांसा देते। इसी बीच कार्ड बदल देते थे। फिर खातों से रुपये निकाल लेते थे।

संबंधित समाचार