बाराबंकी: महादेवा में आज उमड़ेगा भक्तिभाव, सज गए शिवालय, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, रूट डायवर्जन लागू
बाराबंकी, अमृत विचार। सावन के दूसरे सोमवार को महादेव की भक्ति में डूब जाने के लिए भक्त तैयार हैं। भोले की नगरी महादेवा में कावड़ियों का पहुंचना दो दिन पहले से ही जारी है। सोमवार को यहां पर आस्था का सैलाब उमड़ेगा। इसके अलावा शहर व ग्रामीण इलाकों के अन्य छोटे बड़े शिवमंदिरों में भी आराध्य के दर्शन कर जलाभिषेक करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। कई मंदिरों शिवनाम जाप भी निरंतर चल रहा है।
सावन के दूसरे सोमवार को शहर के महादेव के मंदिरों जैसे कि धनोखर तालाब, कैलाश आश्रम, नागेश्वरनाथ, कंकड़ेश्वरनाथ आदि छोटे बड़े शिव मंदिरों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में शिवभक्ति की बयार बहेगी। रविवार को पूजा सामग्री के अलावा बेलपत्र, धतूरा, भांग, फूल, दूध की बिक्री तेज रही।

वहीं कई मंदिरों में शिवनाम जप व कीर्तन के साथ ही रुद्राभिषेक की भी तैयारी की गई है। रामनगर प्रतिनिधि के अनुसार लोधेश्वर महादेवा में सावनी मेले के दूसरे सोमवार पर जलाभिषेक के लिए भारी संख्या में शिवभक्त पहुंच रहे। रविवार की सुबह से ही महादेवा जाने वाले सभी मार्गों पर श्रद्धालुओं के जत्थे भगवा पहने पैदल व विभिन्न संसाधनों से हर हर बम बम के जयकारे लगाते हुए मंदिर की ओर बढ़ते रहे।
कानपुर, बिठूर, कन्नौज, उन्नाव, जालौन, सीतापुर, गोण्डा, बहराइच आदि जनपदों से श्रद्धालु की भीड़ मन्दिर में जुटी है। मेला मैदान व रैन बसेरों में शिव भक्त भजन कीर्तन कर रहे है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि दूसरे सोमवार पर अधिक भीड़ होने की संभावना है।
बाराबंकी व रामसनेहीघाट से शुभम साहू, जैनित्य वंश, अखिलेश राठौर, टिंकल, अनुज कश्यप, रितेश कौशल, इशू साहू, विराट विश्वकर्मा, विकास सहित 90 श्रद्धालुओं का जत्था कल्याणी नदी बुढ़वा बाबा से जल भरकर मंदिर पहुंचा। कानपुर बिठूर से राधा जूही शुक्रवार की शाम कांवर लेकर पदयात्रा करते महादेवा पहुँची।
लखनऊ बांग्ला बाजार के रतन खंड निवासी केके शुक्ला अपने पुत्र आदित्य व चार्ली दीक्षित के साथ पिकअप में प्रसाद व पानी रखकर महादेवा आने वाले श्रद्धालुओं को जलपान करवा रहे है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मेला क्षेत्र में पुलिस पीएससी के जवान तैनात है। उप जिलाधिकारी विवेकशील यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत, थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय, चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी सहित प्रशासनिक अधिकारी देख रेख में जुटे है।
मसौली प्रतिनिधि के अनुसार दूसरे सोमवार को लोधेश्वर महादेवा मंदिर जाने वाले कांवड़ियों की टोली को जलपान कराने के लिये मसौली पुलिस द्वारा जगह जगह स्टाल लगा कर जलपान कराया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह सहित स्टॉफ पुलिस कर्मी मौजूद रहे। शहाबपुर व मसौली चौराहे पर स्टाल लगाकर केला, सेब, मिठाई पानी का इंतजाम किया गया।

सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, रूट डायवर्जन लागू
थाना रामनगर क्षेत्र में लोधेश्वर महादेवा मन्दिर में लगने वाले कांवड यात्रा, श्रावण मास मेला के दृष्टिगत सोमवार को श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में आवाजाही, सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात की निर्बाध एवं सुगम संचालन को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस द्वारा यातायात नियंत्रण एवं डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था सोमवार को मेला समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।
रामसनेहीघाट प्रतिनिधि के अनुसार कांवड़ यात्रा एवं अयोध्या के प्रसिद्व सावन झूला मेला के मद्देनजर रामनगरी में भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस ने भिटरिया चौराहे से व हाईवे से अयोध्या जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया है। बाहरी जिले से अयोध्या की तरफ जाने वाले वाहन (मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर) पर रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू रहेगी।
यह सभी वाहन बदले मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना होंगे। अब अयोध्या जाने वाले वाहनों को भिटरिया चौराहे से हैदरगढ़ की तरफ भेजा जा रहा है। कोतवाली पुलिस खुद मौके पर मौजूद रहकर यातायात व्यवस्था संभाल रही है। कोतवाली प्रभारी अंकित त्रिपाठी ने बताया कि यह निर्णय श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है।
