Delhi University Undergraduate Admission: 72,000 से अधिक सीटों पर हुआ छात्रों का एडमिशन, दूसरे चरण का सीट आवंटन 28 जुलाई को  

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक स्तर के लिए पहले चरण की सीट आवंटन प्रक्रिया में 72,659 विद्यार्थियों ने अपनी आवंटित सीटें स्वीकार कर ली हैं। विश्वविद्यालय ने यह जानकारी साझा की। यह आंकड़ा रविवार शाम 5 बजे ‘साझा सीट आवंटन प्रणाली-स्नातक’ (सीएसएएस-यूजी) की पहली सूची जारी होने के बाद रविवार रात 9:40 तक की स्थिति को दर्शाता है। इस साल विश्वविद्यालय ने पिछले वर्ष की 71,624 सीटों की तुलना में 93,166 सीटों का आवंटन किया है, जिससे स्पष्ट है कि आने वाले समय में सीटों का पुनः आवंटन और कॉलेजों के बीच स्थानांतरण होगा, जैसा कि पिछले वर्षों में देखा गया है। 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “पिछले वर्षों के अनुभव और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए 93,000 से अधिक सीटें आवंटित की गई हैं, क्योंकि कई छात्र एक कॉलेज से दूसरे में अपनी सीट बदलते हैं।” ये सीटें 69 कॉलेजों में संचालित 79 स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए दी गई हैं, जिनमें सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, सिख अल्पसंख्यक, दिव्यांग, कश्मीरी प्रवासी, एकल पुत्री और अनाथ (लड़के व लड़कियां) जैसी विभिन्न श्रेणियां शामिल हैं। 

विश्वविद्यालय के अनुसार, एकल पुत्री श्रेणी में 1,325 सीटें और अनाथ अभ्यर्थियों के लिए 259 सीटें आवंटित की गई हैं, जिनमें 127 छात्राएं और 132 छात्र शामिल हैं। विश्वविद्यालय ने यह भी बताया कि छात्रों का उत्साह देखते हुए पहले दो घंटों में ही 27,533 छात्रों ने अपनी सीटें स्वीकार कर लीं। सीट स्वीकार करने की अंतिम तारीख 21 जुलाई शाम 4:59 बजे तक है, इसके बाद 22 जुलाई तक कॉलेज स्तर पर सत्यापन और अनुमोदन होगा। पहले चरण के लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई है। 

दूसरे चरण का सीट आवंटन 28 जुलाई को शाम 5 बजे घोषित होगा, जबकि प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र 1 अगस्त से शुरू होगा। विश्वविद्यालय ने यह भी बताया कि हिंदुस्तानी संगीत, कर्नाटक संगीत, ताल वाद्य संगीत, शारीरिक शिक्षा जैसे प्रदर्शन आधारित पाठ्यक्रमों के लिए सीटें तीसरे चरण में आवंटित की जाएंगी।

यह भी पढ़ेः Sawan 2025: भोले की भक्ती में डूबा प्रदेश, हर हर महादेव से गूंजे शिवालय, देखें Photos

संबंधित समाचार