'कांवड़ यात्रा में शिवभक्त कम, गुंडे ज्यादा हैं...', सपा विधायक इकबाल महमूद ने कांवड़ियों को लेकर दिया विवादित बयान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

संभलः समाजवादी पार्टी (सपा) के संभल से विधायक इकबाल महमूद ने कांवड़ यात्रा को लेकर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांवड़ यात्रा में सच्चे शिवभक्तों की तुलना में उपद्रवी और गुंडे अधिक हैं। उनके अनुसार, ये लोग सड़कों पर उत्पात मचाते हैं और तोड़फोड़ करते हैं, जिससे यात्रा की पवित्रता पर सवाल उठ रहे हैं। इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।

सपा विधायक ने कांवड़ियों के हुड़दंग पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यात्रा में शिवभक्त कम और गुंडे ज्यादा हैं। उन्होंने दावा किया कि ये लोग सड़कों पर उत्पात और तोड़फोड़ करते हैं, और ऐसे लोगों को तुरंत जेल में होना चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की कि कांवड़ यात्रा के नाम पर जा रहे इन उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें हिरासत में लिया जाए।

मुजफ्फरनगर की घटना का उल्लेख

इकबाल महमूद ने मुजफ्फरनगर में हुई एक घटना का हवाला दिया, जहां कथित तौर पर कांवड़ियों ने बच्चों को ले जा रही एक स्कूल वैन में तोड़फोड़ की। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि कांवड़ यात्रा में सच्चे भक्तों की संख्या कम हो रही है, जबकि उपद्रव करने वालों की संख्या बढ़ रही है।

‘परलोक में भुगतना होगा कर्मों का फल’

उन्होंने कहा, “ये लोग पुण्य कार्य नहीं कर रहे, बल्कि दूसरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उनके बुरे कर्मों का हिसाब उन्हें परलोक में देना होगा।”

योगेंद्र राणा के बयान का विरोध

इसके अलावा, इकबाल महमूद ने करनी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा की सपा सांसद इकरान के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ‘निकाह कुबूल है, कुबूल है’ पर कड़ा एतराज जताया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग समाज में गलत माहौल बनाते हैं और उनकी जगह जेल में होनी चाहिए। उन्होंने हिंदू समाज से अपील की कि वे इस तरह की भड़काऊ बयानबाजी करने वालों का विरोध करें और उन्हें सजा दिलाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि यह बयान निंदनीय है और ऐसे व्यक्ति को जेल में डालने की जरूरत है। साथ ही, उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले में कठोर कार्रवाई करने की मांग की।

यह भी पढ़ेः लालजी टंडन का जीवन लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रेरणादायी प्रतीक: सीएम योगी आदित्यनाथ

संबंधित समाचार