संभल : महक और परी बोलीं, अब नहीं बनाएंगी अश्लील वीडियो
फूहड़ वीडियो को लेकर चर्चा में आईं महक,परी की अमृत विचार से खास बातचीत
संभल, अमृत विचार। अश्लील व गाली गलौज वाले वीडियो को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महक,परी व उनके दो साथियों को गिरफ्तार किया तो अब उन्हें समझ आ गया कि फूहड़ वीडियो से पैसा कमाना अब उन्हें भारी पड़ेगा। अब वे अश्लील व भद्दे वीडियो से तौबा कर रही हैं। अमृत विचार से बातचीत में महक परी ने कहा कि वह अब नेक परी बनकर दिखायेंगी।
संभलके असमोली थाना क्षेत्र अन्तर्गत शहबाजपुर कला गांव की रहने वाली महक व उसकी बहन परी ने बताया कि पहले उनका अकाउंट जुगनू-परी के नाम से था जिस पर वह इस्लामिक वीडियो बनाकर पोस्ट करती थीं। 6-7 महीने से ज्यादा एक्टिव हुईं। नये अकाउंट से शुरू में अच्छी वीडियो बनाकर पोस्ट कीं तो बहुत कम लोगों ने देखीं। इसके बाद एक-दो वीडियो गाली गलौज वाली पोस्ट की तो बहुत लोगों ने देखा। 50 और 60 मिलियन लोगों ब्यूज मिले। इसके बादलाइन बदल गई। उन्हें इस बात का एहसास नहीं था कि ऐसे वीडियो की वजह से नौबत मुकदमें और जमानत तक आ जायेगी। महक और परी ने कहा कि पुलिस ने हमारी आंखें खोलने का काम किया है। अब तौबा कर ली है कि इस तरह की वीडियो नहीं बनाएंगे। हम पुलिस से चाहते हैं कि हमारी आईडी बंद न करायें। हम अच्छी वीडियो बनाकर अपनी पहचान को बदलने का काम करेंगे। महक परी अब नेक परी बनकर दिखायेंगी।
माता पिता भी थे नाराज
इन वीडियो को परिवार के बीच नहीं देखा जा सकता, तो क्या तुम्हारे परिवार ने ऐसा करने की इजाजत दे रखी थी। इस सवाल पर महक व परी ने बताया कि मां और पिता हमेशा इसे लेकर नाराज रहते थे। वे इस तरह की वीडियो बनाने से मना करते थे। अब मुकदमा हुआ तब भी परिवार ने डांटा फटकारा है। हमने उनसे वादा किया है कि आगे से ऐसा नहीं करेंगे।
हर वीडियो में महक के साथ परी
मेहरुल निशा उर्फ परी ने कहा कि अब तक जितने भी वीडियो बनाए हैं उसमें वे दोनों हैं। हमारे वीडियो देखने वाले लोग हमें दोस्त समझते थे। अधिकांश को नहीं पता था कि हम दोनों बहने हैं। कहा कि आगे भी एक साथ काम करने का यह सिलसिला जारी रहेगा।
अब आएंगे कॉमेडी वाले वीडियो
महक व उसकी बहन परी ने कहा कि सोशल मीडिया पर लाखों लोग अपने वीडियो पोस्ट करते हैं। लेकिन उसी वीडियो को लोग देखते हैं जिसमें कुछ खास होता है। पहले गाली गलौज वाले उनके वीडियो को मिलियन में लोग देखते थे तो अब वह प्रयास करेंगी की कामेडी व अन्य कंटेंट वाले वीडियो बनाएं जिसे इतनी ही संख्या में लोग देखें।
ये भी पढ़ें - 'कांवड़ यात्रा में शिवभक्त कम, गुंडे ज्यादा हैं...', सपा विधायक इकबाल महमूद ने कांवड़ियों को लेकर दिया विवादित बयान
