शाहजहांपुर: धर्मांतरण के विरोध पर मारपीट करने वाले दो लोगों पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रोजा/शाहजहांपुर, अमृत विचार। आनंद बिहार कॉलोनी में धर्मांतरण के विरोध में मारपीट और ईंट-पत्थर चलने के मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति और एक महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने मौके पर जाकर बयान दर्ज किए और संलिप्त लोगों की पहचान कराई जा रही है।

रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के मोहल्ला ताहरवरगंज निवासी लखन और मोहल्ला अहमदपुर निवासी शिवम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दोनों को पिछले कई दिनों से एक बैठक के बारे में बताया गया था कि जिसमें सारी समस्याओं का अंत तथा आर्थिक लाभ दिलाया जाएगा। शनिवार को दिन में चार बजे आनंद बिहार कॉलोनी में एक बंद मकान में दोनों पहुंचे। जहां करीब 60 लोग पहले से बैठे हुए थे। दीवारों पर एक विशेष संप्रदाय के फोटो लगे थे। एक व्यक्ति आया और उसे लोग फादर कह रहे थे। 

आरोप है कि उसने विशेष धर्म की किताब पढ़ी और हिन्दू धर्म की बुराई करने लगा। एक महिला उठी और हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने की बात कहने लगी। इसके एवज में सारी सुविधाएं और तीन लाख रुपये देने का प्रलोभन दिया गया। कुछ देर में उस मकान के बाहर भीड़ जमा हो गई। महिला ने सभा में लोगों से कहा कि भीड़ को पत्थर मारकर भगा दो। वह लोग भीड़ को पत्थर मारकर भगाने लगे। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अज्ञात महिला और पुरुष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

संबंधित समाचार