बस्ती में गुस्साये कांवड़ियों ने फूंका पुलिस का बैरियर, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कांवड़ियों ने किसी बात को लेकर कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बस्ती-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर जम कर बवाल किया और पुलिस का बैरियर फूंक दिया। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि जिले में कांवड़ यात्रा सशकुल ढंग से चल रही थी लेकिन दोपहर तीन बजे के बाद कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बस्ती-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी बात को लेकर कांवड़ियों द्वारा पुलिस जीप पर चढ़कर बवाल काटा गया। 

पुलिस प्रशासन उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होने नारेबाजी की। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह और अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया जिसके बाद कांवड़ यात्रा सुचारू रूप से पुनः चलने लगी लेकिन कुछ ही देर बाद गुस्साये कांवड़ियों पुलिस के बैरियर को आग के हवाले कर दिया और एक लेन को जाम कर दिया। 

गौरतलब है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के भदेश्वरनाथ मंदिर में कांवड़ियों द्वारा जलाभिषेक 22 जुलाई की मध्यरात्रि को किया जायेगा। कुछ कांवड़िये अयोध्या से सरयू का जल लाकर अमहट घाट, फुटहिया चौराहा, बाबा भदेश्वरनाथ परिसर सहित अन्य स्थानों पर अपना डेरा बनाकर रूके हुए है जहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है नगर पालिका की तरफ से लाइट की पूरी व्यवस्था की गयी है। 

संबंधित समाचार