साहू हाउसिंग के चार कर्मचारियों पर फर्जीवाड़ा की रिपोर्ट दर्ज, कंपनी निदेशक ने फर्जी अपहरण और जमीन बेचने का लगाया आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: जानकीपुरम निवासी साहू हाउसिंग के निदेशक सुधीर गुप्ता ने कर्मचारी राकेश कुमार, उसकी पत्नी भावना वर्मा और दो अन्य के खिलाफ हजरतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि इन चारों ने मिलकर झूठे अपहरण की कहानी बनाकर उनको फंसाने का प्रयास किया। यही नहीं आरोपी पत्नी व दो अन्य साथियों संग मिलकर उनकी जमीन को फर्जीवाड़ा कर बेच दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनका कर्मचारी राकेश हरिजन है। उसके नाम से उन्होंने हरिजन की कई जमीन ली थी। बाद में उन जमीनों का 143 करा लिया था। 5 दिसम्बर 2024 को आरोपी की पत्नी भावना ने कॉल करके बताया कि राकेश गायब हो गया है। इस संबंध में हजरतगंज पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। इसके बाद आशुतोष और राधे नाम के लोगों ने कंपनी के कर्मचारियों को व्हाट्सएप कॉल करके कहा कि राकेश उन लोगों के पास है। उन लोगों ने एक करोड़ रुपये की मांग की। रुपये न देने पर राकेश के नाम की जमीन बेचने की धमकी दी। आरोपित है कि 21 मई को उपनिबंधन मोहनलालगंज में राकेश के नाम की कुछ जमीनों की रजिस्ट्री की गई। आरोप है कि कर्मचारी राकेश ने खुद ही गायब होने की कहानी बनाई है। इसके बाद पत्नी के साथ मिलकर कंपनी की जमीन बेच रहा है। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेः धर्मांतरण के खिलाफ विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने ठोस कदम, शुरू की 24×7 हेल्पलाइन सेवा

संबंधित समाचार