यूपी में आज का मौसम : राजधानी में बादलों की आँखमिचौली जारी, जानिए कब मिलेगी गर्मी से निजात
लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ में सोमवार को दिन में बादलों की आवाजाही रही, वहीं देर रात बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान है। सोमवार को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री रहा। यह सामान्य तापमान से 1.2 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री रहा। यह सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक रहा।
वही, अगर बात करे पश्चिमी यूपी की तो बारिश न होने से अधिकतर इलाको में गर्मी का असर दिखने लगा है। मौसम विभाग की ओर से यह कहा गया है कि आने वाले दिन में कुछ जगहों पर बारिश की संभावना है। हालांकि 26 जुलाई से भारी बारिश की आशंका जताई गई है। वही पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश के असर जताये है। पश्चिमी यूपी में बादल गरजने व बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी यूपी में इस तरह की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है।
ये भी पढ़े : Millet Farming in UP : किसानो को प्रोत्साहित करने में जुटी योगी सरकार, अतिरिक्त लाभ के लिए बाजरा के उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा
