मणिपुर में दो कुकी उग्रवादी संगठनों के बीच मुठभेड़, पांच उग्रवादी मारे गए
इम्फाल। मणिपुर के तामेंगलोंग जिले में स्थित देइवेइजांग गांव में मंगलवार को दो कुकी उग्रवादी संगठनों के बीच संघर्ष में पांच उग्रवादी मारे गए। इस घटना ने पहले से ही अशांत क्षेत्र में नई सुरक्षा चिंताएं बढ़ा दी हैं। सुरक्षा सूत्रों के अनुसार गोलीबारी दो कुकी उग्रवादी समूहों के सदस्यों के बीच हुई। दोनों समूहों ने सरकार के साथ किसी भी ऑपरेशन निलंबन समझौते (एसओओ) पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। सुरक्षा सूत्रों ने आगे जानकारी दी कि कुकी उग्रवादी समूह मणिपुर और म्यांमार दोनों जगह सक्रिय हैं।
