Bareilly: सीएम ग्रिड की खुदाई में कटी 11 केवी की केबल, बिजली गुल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। स्टेडियम रोड पर खुदाई के दौरान 11 केवी की भूमिगत लाइन में फाल्ट होने पर क्षेत्र में करीब दो घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। सिविल लाइंस और महानगर क्षेत्र में भी मंगलवार को बिजली कटौती होने से उपभोक्ता गर्मी में परेशान हुए। उधर, बिजली कटौती पर जनप्रतिनिधियों की नाराजगी के बाद मंगलवार को मुख्य अभियंता ने शहर से लेकर देहात तक के अधिकारियों के नंबर उपभोक्ताओं के लिए सार्वजनिक किए हैं।

स्टेडियम रोड पर मंगलवार की दोपहर को सीएम ग्रिड के कार्य की खुदाई के दौरान जेसीबी से 11 केवी की केबल क्षतिग्रस्त होने से 2 बजे बिजली गुल हो गई। इसके बाद आनन फानन में शटडाउन लेकर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को बहाल कराया गया। ऐसे में चार बजे तक स्टेडियम रोड फीडर की बिजली गुल रहने से उपभोक्ता परेशान हुए। सिविल लाइंस और महानगर क्षेत्र में भी लोकल फाल्ट और ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान हुए। हरुनगला, जगतपुर, कुतुबखाना और मिशन सबस्टेशन से जुड़े इलाकों में फेस नहीं आने की समस्या बनी रही। मढ़ीनाथ, किला, सीबीगंज और सुभाषनगर में भी मंगलवार को बिजली का आना जाना लगा रहा।

अधिशासी अभियंता और एसडीओ के नंबर किए सार्वजनिक
मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में रविवार को बिजली अधिकारियों और जनप्रतनिधियों की बैठक में बिजली कटौती का मुद्दा उठा था। इसमें जनप्रतिनिधियों ने कहा था कि बिजली कटौती पर अंकुश लगाकर उसमें सुधार करें। उन्होंने अधिकारियों पर फोन नहीं उठाने का भी आरोप लगाया था। इसके बाद मंगलवार को मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने कहा कि अधिकारी उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता1ओं की समस्याओं के निराकरण को विद्युत उपकेन्द्रों के नंबर पहले ही जारी किए गए थे। 

अब शहरी क्षेत्र में लागू वर्टिकल व्यवस्था के क्रम में सभी सब स्टेशन के साथ जेई, एसडीओ और अधिशासी अभियंता के नंबर सार्वजनिक कर दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी अधिकारियों से आने वाली कॉल रिसीव कर जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। मुख्य अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 1912 व हेल्पडेस्क रामपुर गार्डन 9557727006, हरुनगला 9412295886, राजेन्द्र नगर 9412295887, किला 9412295885 के नंबर पर कॉल करके बिजली आपूर्ति की जानकारी दे।

संबंधित समाचार